ETV Bharat / state

धमतरी: विपक्ष ने लगाया निगम पर आरोप, काम होने के बाद निकाला टेंडर - नत्थूजी जगताप म्युनिसिपल स्कूल

धमतरी में विपक्ष ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि सरकारी स्कूल में पहले ही वॉल पेंटिंग का काम किया जा चुका है, जिसके बाद निगम ने टेंडर निकाला है. वहीं निगम आयुक्त का कहना है कि टेंडर स्मार्ट क्लास बनाने के लिए निकाला गया है.

wall painting tender dhamtar
निगम ने निकाला वॉल पेंटिंग का टेंडर
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 20, 2020, 6:30 PM IST

धमतरी: आए दिन सुर्खियों में रहने वाला नगर निगम धमतरी एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला सरकारी स्कूल में वॉल पेंटिंग के टेंडर का है. बताया जा रहा है कि जो काम 6 महीने पहले हो चुका है, उसका टेंडर निगम ने अभी जारी किया है. ऐसे में यह टेंडर विवादों में फंसता नजर आ रहा है. अब इस मुददे पर विपक्ष निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहा है.

विपक्ष ने लगाया निगम पर आरोप

विपक्ष ने आरोप लगाया है कि शहर के रिसाईपारा पश्चिम वार्ड स्थित नत्थूजी जगताप म्युनिसिपल स्कूल में स्मार्ट क्लास निर्माण और पेंटिंग कार्य 6 महीने पहले ही करा लिया गया है, लेकिन इसकी निविदा हाल ही में निकाली गई है. इसके मुताबिक स्कूल में 10 लाख 5 हजार रूपये की लागत से वॉल पेटिंग सहित गार्डनिंग और कई काम किए जाने हैं. विपक्ष का कहना है कि निगम में अधिकारी कर्मचारियों पर कोई अंकुश नही है, जिसके कारण यहां के अधिकारी-कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं. यही वजह है कि चंद महीने में भ्रष्टाचार उजागर होने लगा है.

wall painting tender dhamtar
विपक्ष ने लगाया निगम पर आरोप

पढ़ें- धमतरी: निगम ने शहर के तालाबों को भरने के लिए पैसा 'बहाया', सिर्फ सूखा नजर आया

wall painting tender dhamtar
निगम ने निकाला टेंडर

'स्मार्ट क्लास के लिए निकाला गया टेंडर'

इधर इस मामले में आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा है कि जो टेंडर निकाली गई है, वह स्मार्ट क्लास के लिए निकाली गई है और स्कूल के दूसरे हिस्सों में कराया जाना है. उन्होंने कहा है कि अगर पहले से कुछ हिस्सों में काम कराया जा चुका है, तो उनका भुगतान नही किया जाएगा. बहरहाल टेंडर का यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और विपक्ष अब इस मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है.

धमतरी: आए दिन सुर्खियों में रहने वाला नगर निगम धमतरी एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला सरकारी स्कूल में वॉल पेंटिंग के टेंडर का है. बताया जा रहा है कि जो काम 6 महीने पहले हो चुका है, उसका टेंडर निगम ने अभी जारी किया है. ऐसे में यह टेंडर विवादों में फंसता नजर आ रहा है. अब इस मुददे पर विपक्ष निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहा है.

विपक्ष ने लगाया निगम पर आरोप

विपक्ष ने आरोप लगाया है कि शहर के रिसाईपारा पश्चिम वार्ड स्थित नत्थूजी जगताप म्युनिसिपल स्कूल में स्मार्ट क्लास निर्माण और पेंटिंग कार्य 6 महीने पहले ही करा लिया गया है, लेकिन इसकी निविदा हाल ही में निकाली गई है. इसके मुताबिक स्कूल में 10 लाख 5 हजार रूपये की लागत से वॉल पेटिंग सहित गार्डनिंग और कई काम किए जाने हैं. विपक्ष का कहना है कि निगम में अधिकारी कर्मचारियों पर कोई अंकुश नही है, जिसके कारण यहां के अधिकारी-कर्मचारी मनमानी पर उतर आए हैं. यही वजह है कि चंद महीने में भ्रष्टाचार उजागर होने लगा है.

wall painting tender dhamtar
विपक्ष ने लगाया निगम पर आरोप

पढ़ें- धमतरी: निगम ने शहर के तालाबों को भरने के लिए पैसा 'बहाया', सिर्फ सूखा नजर आया

wall painting tender dhamtar
निगम ने निकाला टेंडर

'स्मार्ट क्लास के लिए निकाला गया टेंडर'

इधर इस मामले में आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा है कि जो टेंडर निकाली गई है, वह स्मार्ट क्लास के लिए निकाली गई है और स्कूल के दूसरे हिस्सों में कराया जाना है. उन्होंने कहा है कि अगर पहले से कुछ हिस्सों में काम कराया जा चुका है, तो उनका भुगतान नही किया जाएगा. बहरहाल टेंडर का यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और विपक्ष अब इस मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है.

Last Updated : May 20, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.