धमतरी: नगर निगम धमतरी आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है. कर्मचारियों का वेतन तय समय में नहीं हो पा रहा है. बीते 11 महीने में 70.90% ही टैक्स की वसूली हो पाई है. बाकी 16 दिन में 29.10 % वसूली करना है. यह असंभव माना जा रहा है. ऐसे में निगम को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए सोचना पड़ेगा. अभी भी फरवरी का वेतन कई कर्मचारियों को नहीं मिला है.
दरअसल वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत धमतरी नगर निगम 11 महीने में 6.19 करोड़ की ही टैक्स वसूली कर पाया है. वसूली की रफ्तार धीमी होने का असर निगम के कामकाज पर पड़ रहा है. कर्मचारियों को डेढ़ महीने बाद वेतन दिया जा रहा है. यही नहीं कई आकस्मिक और निगम निधि के तहत कराए जाने वाले कामों पर भी असर पड़ रहा है.
अब रायपुर नगर निगम उठाएगा अंतिम संस्कार का खर्च
लगातार बढ़ रही बकाया राशि
इस वित्तीय वर्ष 16 दिन में 2.50 करोड़ के टैक्स की वसूली की जानी है. इसके साथ ही पिछला बकाया 1 करोड़ 9 लाख रुपयों का कर भी नगर निगम को वसूलना है. हर साल नगर निगम 80% ही टैक्स वसूली कर पाता है. जिसकी वजह से बकाया राशि लगातार बढ़ रही है.
कर्मचारियों को दिए गए निर्देश
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा का कहना है कि राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों को बकाया कर वसूलने को कहा गया है. इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. आम नागरिकों से भी समय पर निगम के करो का भुगतान करने की अपील आयुक्त ने की है.