धमतरी: पुराने साल की विदाई और नए साल के आगाज का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. अगर आपका बटुआ आपको गोवा जाने की इजाजत नहीं देता है, तब आप छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा का दर्शन करिए. धमतरी का गंगरेल बांध और उसपर बने बीच देखकर आपको गोवा की फीलिंग आएगी. छत्तीसगढ़ के बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन में एक है. गंगरेल बांध यानि मिनी गोवा. भक्ति और आनंद दोनों का यहां मजा आप ले सकते हैं. बोटिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का यहां बेहतर इंतजाम है. मचान हर्ट जहां आपको सुकून देगा वहीं नीले पानी की वादियां आपको रिफ्रेश कर देंगी.
करिए मिनी गोवा की सैर: मिनी गोवा के नाम से मशहूर हो चुके धमतरी के गंगरेल जलाशय पर इन दिनों पर्यटकों का मेला लगा हुआ है. साल के अंतिम सप्ताह से ही मिनी गोवा का स्पॉट एडवेंचर और मस्ती का फन जोन बन गया है. सिर्फ धमतरी ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की मौजूदगी से गंगरेल बांध गुलजार हो गया है. कोई वाटर एडवेंचर का मचा ले रहा है कोई वाटर स्पोर्ट्स का. बांध के किनारे की हरियाली और दूर दूर तक फैला नीला पानी मन को तरोताजा कर देगा.
मिनी गोवा में मिलने वाली सुविधाएं: गंगरेल बांध के पास माता अंगारमोती का ऐतिहासिक मंदिर है. कहते हैं यहां आकर जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी होती है. गंगरेल पर पैडल बोटिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक की सुविधा है. फोर सीटर बोट से लेकर हाई स्पीड क्रूज तक आपकी मस्ती के लिए यहां उपलब्ध है. चांदनी रात में क्वीन बोट का अपना अगल आनंद है. यहां के बांध के किनारे का हिस्सा रेत से भरा है जो आपको गोवा के बीच का मजा देता है.
पर्यटकों का बेस्ट डेस्टिनेशन: धमतरी के गंगरेल बांध आने वाले पर्यटकों को मिनी गोवा खूब भा रहा है. पर्यटक यहां फुल डे मस्ती करते हैं और शाम को मां के दरबार में माता टेकते हैं, नए साल के लिए मां से मन्नत मांगते हैं. बीते पांच सालों में जिस तेजी से मिनी गोवा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है उससे ये बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन में गिना जाने लगा है. बात अगर पैसों की की जाए तो कम पैसों में मिनी गोवा की सैर आपको हमेशा याद रहेगी और गोवा को भी आप भूल जाएंगे. नए साल पर अगर आप भी ज्यादा खर्चा कर गोवा जाना चाहते हैं तो एक बार गंगरेल जरुर पधारिए.