ETV Bharat / state

पानी की बर्बादी रोकने धमतरी में टोटी अभियान की शुरुआत - धमतरी में टोटी अभियान

गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या होने लगी है. इसे देखते हुए धमतरी नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने शहर में टोटी अभियान की शुरुआत की है. ताकि पानी बर्बाद न हो और लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके.

dhamtari mayor vijay dewangan started toti abhiyan
टोटी अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:50 AM IST

धमतरी: महापौर विजय देवांगन के निर्देशन में शहर के सभी 40 वार्डों में टोटी अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हटकेशर वार्ड क्रमांक 1 से की गई. जहां पर वार्ड के बुजुर्गों के हाथो पूजा अर्चना कराकर और वार्ड पार्षद गिंताजली प्रीतम महिलांगे के हाथों टोटी लगाके महापौर विजय देवांगन ने टोटी अभियान की शुरूआत की है.

टोटी अभियान की शुरुआत

अक्सर शरारती तत्व पेयजल पाइप में लगे टोटी (नल) को तोड़ देते हैं. या फिर ज्यादा समय से नल में लगी टोटी जंग लगने से उखड़ जाती है. जिसके चलते पानी बहते रहता है. ज्यादातर शिकायतें सड़कों पर बेफिजूल पानी बहने की होती है. गर्मी आते ही कई वार्डों में पानी की समस्या तो होती ही है, लेकिन पानी बचाने के लिए वार्ड के लोगों को निगम प्रशासन द्वारा जागरूक नहीं किया जाता है. अब महापौर की ओर से चालू किए गए इस अभियान से वार्डों में फिजूल के बहने वाले पानी को बचाया जा सकता है.

पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष

महापौर की लोगों से अपील

नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी की बर्बादी को रोकें. नगर निगम द्वारा टोटी लगाई जा रही है, उसको न निकाले और अगर कहीं पानी बहता दिखाई दे तो सूचना नगर निगम को दें. जिससे हम सब मिलकर पानी की बर्बादी को रोक सकें.

वार्डवासी रहे मौजूद

अभियान की शरुआत के दौरान विजय देवांगन के साथ जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, हटकेशर वार्ड की पार्षद गीतांजलि प्रीतम महिलांगे, शीतला पारा वार्ड नं 2 के पार्षद सुरज गहेरवाल, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, विकास ग्वाल, मंगलू निर्मलकर और वार्डवासी मौजूद थे.

धमतरी: महापौर विजय देवांगन के निर्देशन में शहर के सभी 40 वार्डों में टोटी अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हटकेशर वार्ड क्रमांक 1 से की गई. जहां पर वार्ड के बुजुर्गों के हाथो पूजा अर्चना कराकर और वार्ड पार्षद गिंताजली प्रीतम महिलांगे के हाथों टोटी लगाके महापौर विजय देवांगन ने टोटी अभियान की शुरूआत की है.

टोटी अभियान की शुरुआत

अक्सर शरारती तत्व पेयजल पाइप में लगे टोटी (नल) को तोड़ देते हैं. या फिर ज्यादा समय से नल में लगी टोटी जंग लगने से उखड़ जाती है. जिसके चलते पानी बहते रहता है. ज्यादातर शिकायतें सड़कों पर बेफिजूल पानी बहने की होती है. गर्मी आते ही कई वार्डों में पानी की समस्या तो होती ही है, लेकिन पानी बचाने के लिए वार्ड के लोगों को निगम प्रशासन द्वारा जागरूक नहीं किया जाता है. अब महापौर की ओर से चालू किए गए इस अभियान से वार्डों में फिजूल के बहने वाले पानी को बचाया जा सकता है.

पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष

महापौर की लोगों से अपील

नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी की बर्बादी को रोकें. नगर निगम द्वारा टोटी लगाई जा रही है, उसको न निकाले और अगर कहीं पानी बहता दिखाई दे तो सूचना नगर निगम को दें. जिससे हम सब मिलकर पानी की बर्बादी को रोक सकें.

वार्डवासी रहे मौजूद

अभियान की शरुआत के दौरान विजय देवांगन के साथ जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, हटकेशर वार्ड की पार्षद गीतांजलि प्रीतम महिलांगे, शीतला पारा वार्ड नं 2 के पार्षद सुरज गहेरवाल, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, विकास ग्वाल, मंगलू निर्मलकर और वार्डवासी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.