धमतरी: महापौर विजय देवांगन के निर्देशन में शहर के सभी 40 वार्डों में टोटी अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हटकेशर वार्ड क्रमांक 1 से की गई. जहां पर वार्ड के बुजुर्गों के हाथो पूजा अर्चना कराकर और वार्ड पार्षद गिंताजली प्रीतम महिलांगे के हाथों टोटी लगाके महापौर विजय देवांगन ने टोटी अभियान की शुरूआत की है.
अक्सर शरारती तत्व पेयजल पाइप में लगे टोटी (नल) को तोड़ देते हैं. या फिर ज्यादा समय से नल में लगी टोटी जंग लगने से उखड़ जाती है. जिसके चलते पानी बहते रहता है. ज्यादातर शिकायतें सड़कों पर बेफिजूल पानी बहने की होती है. गर्मी आते ही कई वार्डों में पानी की समस्या तो होती ही है, लेकिन पानी बचाने के लिए वार्ड के लोगों को निगम प्रशासन द्वारा जागरूक नहीं किया जाता है. अब महापौर की ओर से चालू किए गए इस अभियान से वार्डों में फिजूल के बहने वाले पानी को बचाया जा सकता है.
पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष
महापौर की लोगों से अपील
नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी की बर्बादी को रोकें. नगर निगम द्वारा टोटी लगाई जा रही है, उसको न निकाले और अगर कहीं पानी बहता दिखाई दे तो सूचना नगर निगम को दें. जिससे हम सब मिलकर पानी की बर्बादी को रोक सकें.
वार्डवासी रहे मौजूद
अभियान की शरुआत के दौरान विजय देवांगन के साथ जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, हटकेशर वार्ड की पार्षद गीतांजलि प्रीतम महिलांगे, शीतला पारा वार्ड नं 2 के पार्षद सुरज गहेरवाल, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, विकास ग्वाल, मंगलू निर्मलकर और वार्डवासी मौजूद थे.