ETV Bharat / state

जुगाड़ से बचाव: धमतरी कोतवाली पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन

कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए धमतरी की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है. पुलिस ने खुद को वेपोराइज करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया है. ताकि सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान या ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने से पहले खुद को वेपोराइज कर सकें और इस संक्रमण से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें.

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:06 PM IST

dhamtari-kotwali-police-made-a-steam-machine
धमतरी पुलिस का जुगाड़

धमतरी: इंडिया की जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सामने कामयाब देशों के इंजीनियरों भी फेल हैं. कुछ ऐसा ही जुगाड़ धमतरी के एक पुलिस स्टेशन में भी किया गया है. पुलिस ने कोरोना काल में भाप लेने के लिए एक तरकीब निकाली है. जिससे कर्मचारी आसानी से भाप ले सकते हैं और इस संक्रमण से बच सकते हैं.

शहर के कोतवाली थाना में भाप लेने का इंतजाम किया गया है. इसके लिए प्रेशर कुकर में पाइप लगाकर, नोजल निकाला गया है. इस जुगाड़ से 3 लोग एक साथ भाप ले सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पुलिस वाले ड्यूटी के बाद घर जाने से पहले भाप लेंगे. जिससे वो और उनका परिवार सुरक्षित रह सके. पुलिस को ये आइडिया युट्यूब से मिला. कोतवाली में जुगाड़ कामयाब होने के बाद अब दूसरे थानों में भी ऐसा ही जुगाड़ लगाने की तैयारी है.

कोरोना संक्रमण से बचने भिलाई की छावनी पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन

कई पुलिसकर्मी गवां चुके हैं जान

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से अब कोई अछूता नहीं रह गया है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है. पुलिस इसका बखूबी निर्हवन भी कर रही है. ऐसे हालात में खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी हो जाता है. ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश हैं. साथ ही अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना की जद में आकर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी जान भी गवाईं है. ऐसे में पुलिस खुद को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

धमतरी: इंडिया की जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सामने कामयाब देशों के इंजीनियरों भी फेल हैं. कुछ ऐसा ही जुगाड़ धमतरी के एक पुलिस स्टेशन में भी किया गया है. पुलिस ने कोरोना काल में भाप लेने के लिए एक तरकीब निकाली है. जिससे कर्मचारी आसानी से भाप ले सकते हैं और इस संक्रमण से बच सकते हैं.

शहर के कोतवाली थाना में भाप लेने का इंतजाम किया गया है. इसके लिए प्रेशर कुकर में पाइप लगाकर, नोजल निकाला गया है. इस जुगाड़ से 3 लोग एक साथ भाप ले सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पुलिस वाले ड्यूटी के बाद घर जाने से पहले भाप लेंगे. जिससे वो और उनका परिवार सुरक्षित रह सके. पुलिस को ये आइडिया युट्यूब से मिला. कोतवाली में जुगाड़ कामयाब होने के बाद अब दूसरे थानों में भी ऐसा ही जुगाड़ लगाने की तैयारी है.

कोरोना संक्रमण से बचने भिलाई की छावनी पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन

कई पुलिसकर्मी गवां चुके हैं जान

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से अब कोई अछूता नहीं रह गया है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है. पुलिस इसका बखूबी निर्हवन भी कर रही है. ऐसे हालात में खुद को सुरक्षित रखना भी जरूरी हो जाता है. ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश हैं. साथ ही अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना की जद में आकर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी जान भी गवाईं है. ऐसे में पुलिस खुद को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.