ETV Bharat / state

धमतरी दोहरे हत्याकांड के पांच दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

author img

By

Published : May 27, 2021, 7:44 PM IST

Updated : May 27, 2021, 11:06 PM IST

धमतरी डबर मर्डर केस में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. दोहरे हत्याकांड के गुनाहगारों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

Dhamtari Dabur Murder Case
धमतरी डबर मर्डर केस

धमतरी: नगर पंचायत कुरुद में हुए दोहरे हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एक साथ कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके बाद भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भटकते हुए नजर आ रहे हैं. दोहरे हत्याकांड के गुनाहगारों तक पहुंचना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

धमतरी डबर मर्डर केस

कुरुद में 23 मई को शिक्षक तुलेश चंद्राकर और उनकी पत्नी सुमित्रा चंद्राकर की खून से सनी लाश मकान के छत पर मिली थी. इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशानुसार एएसपी मनीषा ठाकुर ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की 16 सदस्यीय टीम तैयार कर जांच करने आदेश दिया है. यह टीम घटनास्थल पहुंची और विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करते हुए जांच की गई.

सायबर टीम भी जांच में जुटी

दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए पुलिस अब मृतकों के पारिवारिक विवाद, आपसी लेनदेन, कार्यक्षेत्र संस्थान से संबंधित पहलू और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. ताकि कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस आसपास के दुकानों में पहुंचकर CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. सायबर टीम भी मोबाइल की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

धमतरी: नगर पंचायत कुरुद में हुए दोहरे हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एक साथ कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके बाद भी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भटकते हुए नजर आ रहे हैं. दोहरे हत्याकांड के गुनाहगारों तक पहुंचना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

धमतरी डबर मर्डर केस

कुरुद में 23 मई को शिक्षक तुलेश चंद्राकर और उनकी पत्नी सुमित्रा चंद्राकर की खून से सनी लाश मकान के छत पर मिली थी. इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशानुसार एएसपी मनीषा ठाकुर ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की 16 सदस्यीय टीम तैयार कर जांच करने आदेश दिया है. यह टीम घटनास्थल पहुंची और विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करते हुए जांच की गई.

सायबर टीम भी जांच में जुटी

दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए पुलिस अब मृतकों के पारिवारिक विवाद, आपसी लेनदेन, कार्यक्षेत्र संस्थान से संबंधित पहलू और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. ताकि कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस आसपास के दुकानों में पहुंचकर CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. सायबर टीम भी मोबाइल की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Last Updated : May 27, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.