ETV Bharat / state

Demar Villagers Demanded Police Station:धमतरी के देमार गांव के लोग पहुंचे एसपी ऑफिस, ये मांग रखी

Demar Villagers Demanded Police Station:धमतरी के देमार गांव के सैकड़ों ग्रामीण तख्ती लेकर और नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे.

Demar village People reached SP office
देमार गांव के लोग पहुंचे एसपी ऑफिस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:10 PM IST

देमार गांव के ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी की मांग

धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत देमार गांव के ग्रामीण एक खास मांग लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गांव में काफी परेशानी हो रही है. उनकी इस समस्या से पुलिस ही उन्हें छुटकारा दिला सकती है.

ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन: गांववालों के मुताबिक गांव में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है. पिछले दिनों गांव में हत्या भी हुई थी. गांव में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैजुआ-गांजा की बिक्री भी बढ़ी है. साथ ही शराबी गाली गलौज भी करते हैं. इसके साथ ही गांव के युवा और स्कूली बच्चे को नशे की लत लग रही है. गांव में नशाखोरी के कारण अपराधिक घटनाओं ने इजाफा हुआ है. देमार गांव का माहौल काफी खराब हो गया है. एसपी ऑफिस पहुंची महिलाओं ने कहा कि असामाजिक तत्वों के कारण महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है. गांव में पुलिस चौकी खुलने से गांव के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.

देमार गांव में पुलिस चौकी की मांग ग्रामीणों ने की है. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. चौकी खोलने के लिए एसपी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है. -मधुलिका सिंह, एएसपी, धमतरी

BJP Depends MPs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी सांसदों की एंट्री, 4 सांसदों को विधानसभा टिकट,जानिए क्या हो सकती है रणनीति ?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में जीत की तैयारी पूरी है लेकिन मेहनत बहुत करनी होगी: टीएस सिंहदेव

गांव में बढ़ी आपराधिक घटनाएं: ग्रामीणों की मानें तो देमार गांव में पिछले एक साल में 2 से 3 हत्याएं हो चुकी है. चोरी तो यहां आम है. देमार गांव से अर्जुनी थाना की दूरी 25 किलोमीटर है. किसी घटना की शिकायत करने पर पुलिस को पहुंचने में ही एक से डेढ़ घंटा लग जाता है. यही कारण है कि ग्रामीण देमार गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं.

देमार गांव के ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी की मांग

धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत देमार गांव के ग्रामीण एक खास मांग लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गांव में काफी परेशानी हो रही है. उनकी इस समस्या से पुलिस ही उन्हें छुटकारा दिला सकती है.

ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन: गांववालों के मुताबिक गांव में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है. पिछले दिनों गांव में हत्या भी हुई थी. गांव में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैजुआ-गांजा की बिक्री भी बढ़ी है. साथ ही शराबी गाली गलौज भी करते हैं. इसके साथ ही गांव के युवा और स्कूली बच्चे को नशे की लत लग रही है. गांव में नशाखोरी के कारण अपराधिक घटनाओं ने इजाफा हुआ है. देमार गांव का माहौल काफी खराब हो गया है. एसपी ऑफिस पहुंची महिलाओं ने कहा कि असामाजिक तत्वों के कारण महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है. गांव में पुलिस चौकी खुलने से गांव के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.

देमार गांव में पुलिस चौकी की मांग ग्रामीणों ने की है. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. चौकी खोलने के लिए एसपी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है. -मधुलिका सिंह, एएसपी, धमतरी

BJP Depends MPs In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी सांसदों की एंट्री, 4 सांसदों को विधानसभा टिकट,जानिए क्या हो सकती है रणनीति ?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में जीत की तैयारी पूरी है लेकिन मेहनत बहुत करनी होगी: टीएस सिंहदेव

गांव में बढ़ी आपराधिक घटनाएं: ग्रामीणों की मानें तो देमार गांव में पिछले एक साल में 2 से 3 हत्याएं हो चुकी है. चोरी तो यहां आम है. देमार गांव से अर्जुनी थाना की दूरी 25 किलोमीटर है. किसी घटना की शिकायत करने पर पुलिस को पहुंचने में ही एक से डेढ़ घंटा लग जाता है. यही कारण है कि ग्रामीण देमार गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.