धमतरी: साइबर टीम ने शुष्क इंडिया चिटफंड कम्पनी के पांचवें डायरेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन डायरेक्टरों पर निवेशकों की लाखो रुपये की राशि लेकर भागने का आरोप है. चिटफंड मामलों को लेकर धमतरी एसपी गंभीर हैं. एसपी लंबित मामलों की लगातार समीक्षा स्वयं कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के शाजापुर, उज्जैन, भोपाल में दबिश देने के बाद इंदौर से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों पर नजर, धारदार हथियार जमा करा रही पुलिस
बताया गया कि चिटफंड को लेकर थाना कोतवाली में आवेदक रघुराम यादव की तरफ से शिकायत दर्ज किया था. पीड़ित ने शुष्क इंडिया चिटफंड कम्पनी में एक लाख दस हजार रूपये का निवेश किया था. इस केस में कुल 11 आरोपी हैं, जिसमें पूर्व में मुख्य डायरेक्टर सहित चार आरोपी भी पकड़े जा चूके हैं. ये पांचवा आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है.
वहीं थाना प्रभारियों द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में लगातार तालाशी कर जानकारी जुटाई जा रही है. इसी क्रम में जिले के कई निवेशकों के लाखों रुपये चिटफंड कम्पनी में जमा कराकर फरार हुये आरोपी भी है.