धमतरी: अधिकतर सड़क हादसे सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से होते है. जो शहर की सबसे बड़ी समस्या है. सड़कों पर मवेशियों की वजह से आवागमन भी अवरुद्ध होती है. धमतरी में यह समस्या आम है. शहरवासी कई दफा इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. लेकिन प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती करती है. हालांकि इस बार नगर निगम और यातायात पुलिस ने काउकेचर लेकर शहर में निकली मवेशियों को धरपकड़ कर कांजी हाउस में छोड़ आये हैं. हालांकि यह अभियान निरंतर चलने की बात फिलहाल डीएसपी कह रहे हैं.
दरअसल, शहर में आवारा मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है. जिस पर रोक लगाने को धमतरी यातायात पुलिस ने कमर कस ली है. राहगीरों को आवारा मवेशियों से बचाने को यातायात पुलिस व नगर निगम के द्वारा सड़को पर बैठे अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में डाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दम तोड़ता 'रोका-छेका अभियान'
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी निवेदिता पाल और उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में सुगम व बाधारहित यातायात व्यवस्था बनाने की पहल को किया जा रहा है. जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य मार्ग के बीच में बैठे रहने वाले आवारा मवेशियों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई लोग अचानक मवेशियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है.
ऐसे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम के सहयोग से आवारा मवेशियों को रोड से हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिससे दुर्घटना मृत्यु दर में कमी लाइ जा सके. इस अभियान के तहत 5 अप्रैल को 20 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में डाला गया है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. यातायात पुलिस ने पशु मालिकों से अपील की है कि अपने पशुओं को बांधकर रखें, आवारा न छोड़े, अवारा पशुओं के पकड़ाये जाने पर संबंधित पशु मालिकों पर विधिवत कार्रवाई की जायेगी.