ETV Bharat / state

Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई

Artwork On Chandrayaan 3 :धमतरी के एक छोटे से गांव के कलाकार, भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल के नोंक पर चंद्रयान 3 की कलाकृति तैयार की है. अब आर्टिस्ट भानुप्रताप की यूनिक कलाकारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. Bhanupratap Kunjam Artwork On Chandrayaan 3

Chandrayaan 3 artwork on pencil
पेंसिल पर चंद्रयान 3 की कलाकृति
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 7:14 PM IST

धमतरी के कलाकार भानुप्रताप कुंजाम

धमतरी: शुक्रवार को चंद्रयान-3 लॉन्च हुआ है. पूरे देश के लोग ISRO को अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी इसरो को यूनिक तरीके से बधाई दी गई है. यहां एक माइक्रो आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोंक पर ढाई सेंटीमिटर में चंद्रयान-3 की कलाकृति तैयार की है. अपने इस यूनिक कलाकृति को आर्टिस्ट ने इसरो को बधाई देने के लिए तैयार किया है.

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिला: दरअसल, माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले हैं. भानुप्रताप नगरी ब्लॉक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव के वह निवासी हैं. अपने यूनिक कलाकृति के कारण भानुप्रताप को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिल चुका है. भानुप्रताप अक्सर समसामयिक घटनाओं को लेकर पेंसिल और चॉक पर कलाकारी करते रहते हैं. भानुप्रताप की मानें तो अब तक उन्होंने पेंसिल और चॉक पर सैंकड़ो कलाकृति तैयार कर चुके हैं.

पेंसिल और चॉक पर मैं सैकड़ों कलाकृति बना चुका हूं. मुझे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिला है. चंद्रयान-3 की प्रतिमा पेंसिल की नोंक पर मैंने तैयार किया है. इसकी लंबाई लगभग ढाई सेंटीमीटर है और यान की लंबाई लगभग 7 मिलीमीटर है.इसके जरिए मैं इसरो के वैज्ञानिक एस सोमनाथन और उनकी टीम को बधाई देता हूं. -भानुप्रताप कुंजाम, माइक्रो आर्टिस्ट

Mission Chandrayaan 3: बालोद के मिथलेश साहू मिशन चंद्रयान 3 में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
Mission Chandrayaan 3 : चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण के लिए अम्बिकापुर के लोगों ने इसरो को दी बधाई
Mission Chandrayaan 3 : चंद्रयान-3 प्रक्षेपण पर ज्योतिष ने दिए शुभ संकेत

हर कलाकृति अपने आप में खास: बता दें कि भानुप्रताप ने शिवलिंग, भगवान राम की प्रतिमा सहित कई कलाकृति को पेंसिल की नोंक पर और चॉक पर उकेरा है. हर कलाकृति अपने आप में काफी खास है. यही कारण है कि समय-समय पर भानुप्रताप को सामाजिक कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाता है. भानुप्रताप की कलाकृति की लोग काफी तारीफ करते हैं. भानुप्रताप जैसे माइक्रो आर्टिस्ट को अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है.

Artwork On Chandrayaan 3
चंद्रयान 3 पर कमाल की कलाकृति

धमतरी के कलाकार भानुप्रताप कुंजाम

धमतरी: शुक्रवार को चंद्रयान-3 लॉन्च हुआ है. पूरे देश के लोग ISRO को अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी इसरो को यूनिक तरीके से बधाई दी गई है. यहां एक माइक्रो आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोंक पर ढाई सेंटीमिटर में चंद्रयान-3 की कलाकृति तैयार की है. अपने इस यूनिक कलाकृति को आर्टिस्ट ने इसरो को बधाई देने के लिए तैयार किया है.

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिला: दरअसल, माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले हैं. भानुप्रताप नगरी ब्लॉक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव के वह निवासी हैं. अपने यूनिक कलाकृति के कारण भानुप्रताप को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिल चुका है. भानुप्रताप अक्सर समसामयिक घटनाओं को लेकर पेंसिल और चॉक पर कलाकारी करते रहते हैं. भानुप्रताप की मानें तो अब तक उन्होंने पेंसिल और चॉक पर सैंकड़ो कलाकृति तैयार कर चुके हैं.

पेंसिल और चॉक पर मैं सैकड़ों कलाकृति बना चुका हूं. मुझे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिला है. चंद्रयान-3 की प्रतिमा पेंसिल की नोंक पर मैंने तैयार किया है. इसकी लंबाई लगभग ढाई सेंटीमीटर है और यान की लंबाई लगभग 7 मिलीमीटर है.इसके जरिए मैं इसरो के वैज्ञानिक एस सोमनाथन और उनकी टीम को बधाई देता हूं. -भानुप्रताप कुंजाम, माइक्रो आर्टिस्ट

Mission Chandrayaan 3: बालोद के मिथलेश साहू मिशन चंद्रयान 3 में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
Mission Chandrayaan 3 : चंद्रयान-3 के सफल परीक्षण के लिए अम्बिकापुर के लोगों ने इसरो को दी बधाई
Mission Chandrayaan 3 : चंद्रयान-3 प्रक्षेपण पर ज्योतिष ने दिए शुभ संकेत

हर कलाकृति अपने आप में खास: बता दें कि भानुप्रताप ने शिवलिंग, भगवान राम की प्रतिमा सहित कई कलाकृति को पेंसिल की नोंक पर और चॉक पर उकेरा है. हर कलाकृति अपने आप में काफी खास है. यही कारण है कि समय-समय पर भानुप्रताप को सामाजिक कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाता है. भानुप्रताप की कलाकृति की लोग काफी तारीफ करते हैं. भानुप्रताप जैसे माइक्रो आर्टिस्ट को अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है.

Artwork On Chandrayaan 3
चंद्रयान 3 पर कमाल की कलाकृति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.