धमतरी: रामसागरपारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू के नेतृत्व में बीजेपी पार्षदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को ज्ञापन सौंपा और कोरोना वायरस से मौत होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
पार्षदों ने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में आकर अबतक धमतरी शहर में 73 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन परिवारों में मौत हुई है, उनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. कुछ परिवार के तो कमाऊ सदस्य अथवा मुखिया की मौत करोना वायरस से हो गई है, जिसके कारण परिवरों में रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनका परिवार भगवान भरोसे चल रहा है. परिवार के लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए मोहताज हैं.
पढ़ें- जगदलपुर: डीएलएड के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, जनरल प्रमोशन की मांग
परिवार को मिलनी चाहिए आर्थिक सहायता
पार्षदों ने ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर से मांग की है कि कठिन समय में उनको आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. वहीं इस संबंध में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि यह फैसला शासन स्तर पर लिया जाना है, जिसके चलते ज्ञापन को शासन स्तर पर प्रेसित कर दिया गया है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. सोमवार को 1 हजार 700 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 513 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 914 है.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना से 2 हजार 208 लोगों की मौत हो चुकी है.
- कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 90 हजार 513
- कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 66 हजार 391
- एक्टिव केस - 21 हजार 914
- कुल मौत - 2 हजार 208