धमतरी: बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया. आवेदन के माध्यम से आमदी नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे आये सड़क दुघर्टना को लेकर बसपा ने बाईपास सड़क निर्माण कार्य की मांग की है. बताया गया कि बढ़ती आबादी के साथ वहां की सड़कें सकरी होती जा रही है. आय दिन सड़क हादसा होता है, वहां बाईपास बनने से सड़क हादसों में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें: बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने कश्मीर में कितनी खरीदी जमीन : भूपेश बघेल
दुर्ग मेन रोड का हाल: बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि दुर्ग मेन रोड होने के कारण बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. जिससे क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में आंगनबाड़ी जा रहे 3 वर्षीय बालक लिकेश साहू को रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना में बच्चे का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घण्टे तक स्टेट हाईवे पर चक्का जाम भी किया था.
सड़क हादसे पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं: उनका कहना है कि जिले में लगातार आये दिन सड़क दुघर्टना होती जा रही है. खासकर रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा के कारण सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है. पिछले दिनों आमदी नगर पंचायत में सड़क दुघर्टना में एक मासूम बच्चे की जान चली गई. शासन प्रशासन अगर इस ओर ध्यान नहीं देती है तो भविष्य में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए है जनहित में तत्काल बाईपास निर्माण करना चाहिए. इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर उमा राज का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे पीडब्लूडी को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.