धमतरीः कुरुद ब्लॉक में चरमुड़िया से भोथली तक सड़क का निर्माण किया जाना है. सड़क निर्माण की समय सीमा खत्म होने के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा सका है. इस वजह से ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग चरमुड़िया से भोथली मार्ग का चौड़ीकरण कर रहा है. तकरीबन 4 करोड़ 44 लाख 82 हजार रुपये की लागत से सड़क बनाई जा रही है, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
स्कूल जाने से कतराने लगे बच्चे
सड़क का निर्माण अधूरा होने की वजह से स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से कतरा रहे हैं. वहीं धूल के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर इस समस्या को दूर करने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने उन्हें जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ेंः-2020-21 का बजट पेश होने से पहले ही हुआ 'खास', सीएम ने किया ये एलान
फिलहाल इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि 'सड़क की जो शिकायत आ रही है उसे सम्बंधित विभाग को निर्देश कर जल्द ही पूरा कराया जाएगा'.