ETV Bharat / state

धमतरी: गंगरेल के गहरे पानी में नहीं मिला सुराग, 7 दिन पहले मिले युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त

गंगरेल डैम से मिली युवक की लाश की अब तर शिनाख्त नहीं हो पाई है.पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है.

गंगरेल डैम से मिली युवक की लाश
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:09 PM IST

धमतरी: गंगरेल बांध में मिली लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव बांध में फेंक दिया था. हालांकि सात दिनों बाद भी युवक की पहचान नहीं जानी जा सकी है. ऐसे में पुलिस के लिए ये मर्डर मिस्ट्री पहेली बनी हुई है.

गंगरेल के गहरे पानी में नहीं मिला सुराग

28 अप्रैल को गंगरेल डैम में मिले अज्ञात शव का सबूत पाने के लिए डीआरएफ गोताखोर टीम रायपुर से धमतरी पहुंची. वहां टीम ने सबूत पाने के लिए 50 से 60 फीट गहरे पानी में जाकर बारीकी से साक्ष्य को खंगाला, लेकिन किसी भी तरह की कोई सबूत बरामद नहीं हो पाई.

नहीं हासिल हुआ अबतक कोई सुराग
बता दें कि इस घटना को बीते सात दिन हो गए है, लेकिन अब तक इस मामले में मृतक युवक का नाम औैर पता कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस युवक की लगातार पतासाजी कर रही है.

जताई जा रही हत्या की आशंका
फिलहाल पुलिस इस घटना में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह शव मिला है वह इलाका डेम एरिया से काफी दूर है.

धमतरी: गंगरेल बांध में मिली लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस का अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव बांध में फेंक दिया था. हालांकि सात दिनों बाद भी युवक की पहचान नहीं जानी जा सकी है. ऐसे में पुलिस के लिए ये मर्डर मिस्ट्री पहेली बनी हुई है.

गंगरेल के गहरे पानी में नहीं मिला सुराग

28 अप्रैल को गंगरेल डैम में मिले अज्ञात शव का सबूत पाने के लिए डीआरएफ गोताखोर टीम रायपुर से धमतरी पहुंची. वहां टीम ने सबूत पाने के लिए 50 से 60 फीट गहरे पानी में जाकर बारीकी से साक्ष्य को खंगाला, लेकिन किसी भी तरह की कोई सबूत बरामद नहीं हो पाई.

नहीं हासिल हुआ अबतक कोई सुराग
बता दें कि इस घटना को बीते सात दिन हो गए है, लेकिन अब तक इस मामले में मृतक युवक का नाम औैर पता कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस युवक की लगातार पतासाजी कर रही है.

जताई जा रही हत्या की आशंका
फिलहाल पुलिस इस घटना में हत्या की आशंका जता रही है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह शव मिला है वह इलाका डेम एरिया से काफी दूर है.

Intro:गंगरेल बांध में एक युवक के हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है यहां तक मृतक युवक की शिनाख्त भी नही हो पाई है.ऐसे में पुलिस के लिए मर्डर मिस्ट्री पहेली बनी हुई है.दरअसल 28 अप्रैल को डांगीमाचा के पीछे गंगरेल डेम में मिली अज्ञात शव की साक्ष्य के लिए डीआरएफ गोताखोर टीम को रायपुर से धमतरी पहुची हुई थी.वही टीम ने दिनभर साक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयास किया गया और 50 से 60 फीट गहरे पानी में जाकर भी गोताखोरों द्वारा बारीकी से साक्ष्य खंगाला प्रयास किया गया.लेकिन किसी भी तरह का कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हो पाई.

Body:बता दे कि गंगरेल बांध किनारे युवक की सड़ी गली हालत में लाश मिलने के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नही मिले है.वही सात दिन बीत गए पर अब तक यह पता नही चल पाया है कि आखिर मृतक युवक कौन है हालांकि धमतरी पुलिस युवक की तस्दीक करने में एड़ी चोटी लगा दिया है तो वही पुलिस को शक है कि पहले युवक की गला दबाकर हत्या की गई होगी.बाद उनका हाथ बांधकर और बैग में पत्थर रखकर उन्हे पानी में फेंक दिया गया होगा.पुलिस का यह भी कहना है कि युवक या तो किसी कालेज का छात्र है या फिर कोई मार्केटिंग कंपनी में जाॅब कर रहा था.घटनास्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस इसे हत्या मानकर मामला दर्ज कर लिया है.बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह शव मिला है वह इलाका डेम एरिया से काफी दूर है.

इधर पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही हो जाएगा आखिर युवक की मौत कैसे हुई है.अब देखना होगा कि पुलिस मामले की खुलासा कब करती है.बहरहाल यह धमतरी पुलिस के लिए यह मिस्ट्री किसी चुनौती से कम नही है.

बाईट_के पी चंदेल,एएसपी धमतरी 

रामेश्वर मरकाम धमतरी
9039190100,7999406609Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.