धमतरी: शराबी बाप के रोजाना पीकर गाली गलौच और बदतमीजी से परेशान एक बेटी ने अपने पिता की खौफनाक तरीके से हत्या (Daughter murdered father in Dhamtari) कर दी. धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र के झुरानवागांव में 60 साल के सत्तू देवदास की मौत की यही हकीकत सामने आई है. कुरुद पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. दो दिन पहले धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत झुरानवागांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर गये (Daughter killed father with lover in Dhamtari) थे. ग्रामीणों ने जब शव पर चोट के निशान देखे तो व्यक्ति की मौत संदेहास्पद थी. जिसके बाद पुलिस शव को उठाकर ले (Dhamtari Crime News) आई.
पिता के शराब की आदत से परेशान थी बेटी: पुलिस ने बताया कि 30 साल की अविवाहित पार्वती देवदास अपने पिता सत्तू देवदास के साथ रहती थी.सत्तू शराब पीने का आदि था.रोजाना वो शराब पीकर आता और अपनी बेटी के साथ गाली गलौज करता. कभी बांह खींच कर गिरा देता.अपने पिता की इस हरकतों से पार्वती त्रस्त हो चुकी थी.तब उसने अपने प्रेमी बोदाछापर निवासी रोशन यादव के साथ मिल कर अपने बाप को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें: धमतरी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
ऐसे दिया वारदात को अंजाम: आरोपी ने 13 जून की रात अपने प्रेमी रोशन को अपने गांव बुलवा लिया. फिर दोनों ने शराब पी.जैसे ही रात में सत्तू शराब पीकर आया और हमेशा की तरह हुज्जतबाजी करने लगा वैसे ही. पहले से तैयार रोशन और पार्वती ने सत्तू की पिटाई शुरू कर दी और गला दबा कर मार डाला.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा: हत्या के बाद 14 जून की सुबह चुपचाप सत्तू के अंतिम संस्कार करने की तैयारी की थी. लेकिन मृतक सत्तू के छोटे भाई ने पुलिस को सूचना देकर मौत पर संदेह जताया. कुरुद पुलिस फौरन श्मशान पहुंची तो देखा कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. शंका बढ़ने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जिसमे गला दबाने से मौत का कारण सामने आया. इसके बाद मामले की बारीकी से जांच और पूछताछ में सारा खुलासा हो गया. पुलिस ने पार्वती और रौशन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.