धमतरी: नक्सल मोर्चे पर दुश्मनों को मात देने के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान कोरोना की जंग में भी जनता की सुरक्षा के लिए दिन रात लगे हुए हैं. जिले के बीहड़ गांव मेचका में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 211वीं बटालियन का कैम्प है, यहां तैनात जवान 12 महीने नक्सलियों को खदेड़ने और उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने का काम करते हैं.
नक्सलियों से जंग में इन जवानों को ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिलता है. कोरोना के इस दौर में नक्सलियों के साथ अब कोरोना से भी मुकाबले की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति में कोरोना के खतरे से ग्रामीण जनता को आगाह करने और बचाव के तरीकों से अवगत कराने सीआरपीएफ के जवान भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
नगरी ब्लॉक का यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. नक्सलियों से लड़ाई के साथ अब जवान गांवों में मनरेगा कार्य स्थल तक पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रहे हैं. CRPF के जवान लोगों से मास्क लगाने और हाथ धोने की आदत को बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा सेहत को लेकर कई तरह के टिप्स दे रहे हैं. CRPF जवानों की अपील का सार्थक परिणाम सामने आ रहा है. ग्रामीण पूरी तरह से लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं और सरकार की एडवायजरी का पालन भी कर रहे हैं.
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, खेतों में सड़ रहे फल और सब्जियां
ग्रामीणों को बांटे हाईजीनिक आयटम
211वीं बटालियन के अफसरों और जवानों ने कैम्प के आसपास के गांव के लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, डीडीटी पावडर, लाइम पाउडर, सोडियम हायपोक्लोराईड सॉल्यूशन स्प्रे लिक्विड, दास्ताने, हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टेबलेट, विटामिन सी और नेप्थालिन की गोलियां आदि बांटी गई हैं. कैम्प में आने वाले गांवों के जनप्रतिनिधियों ने CRPF अफसरों और जवानों का इसके लिए आभार जताया है.