धमतरी : लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में पककर तैयार हुई खड़ी फसले बर्बाद हो गई है. इस बारिश की वजह से फसलों में कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बढ़ गई है. वहीं किसान सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग कर रहे हैं.
इस साल पर्याप्त मात्रा में बारिश होने के कारण क्षेत्र के किसान भरपूर पैदावार होने की उम्मीद लगाये बैठे थे, उन्हें उम्मीद थी कि इस बार दिवाली उन्हीं की रहेगी, लेकिन बारिश ने उनका दिवाला निकाल दिया. खासतौर पर उन किसानों को बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने कर्ज लेकर खरीफ फसल ली है.
पढे़ें: पानी के लिए नदी-नालों पर आश्रित है बाड़नपाल के ग्रामीण
बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में खड़ी पकी फसलों को नुकसान हो सकता है. कुछ इलाके में धान जमीन पर बिछ गई है. खेतों में फसल लगभग तैयार है. जल्दी पकने वाली किस्मों की फसल कटाई शुरू भी हो गई है. ऐसे में बारिश ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. गौरतलब है कि जिले में पिछले दो साल से मानसून लौटने के बाद धान कटाई के समय से बे-मौसम बारिश हो रही है. इस साल भी फसल कटाई से ठीक पहले यह सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे अब किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है.