ETV Bharat / state

धमतरी: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार, दीवारों पर पड़ी दरारें, जवाब दे रहीं खिड़कियां - जवाब दे रहीं खिड़कियां

निर्माण कार्य के कुछ महीने बाद ही मकानों के दीवारों पर दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. वहीं कई खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. बहरहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहा है.

बनवाए गए मकान
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:36 PM IST

धमतरी: जिले के कुरुद इलाके के कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से करोड़ों की लागत से बनाए गए आवास अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं. निर्माण कार्य के कुछ महीने बाद ही मकानों के दीवारों पर दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. वहीं कई खिड़कियों के कांच टूट गए हैं.

दीवारों पर पड़ी दरारें

घरों में कई जगह दरारें
दरअसल, धमतरी जिले के कुरुद तहसील में आने वाले गांव कन्हारपुरी में लोगों को सस्ते दर पर आवास मुहैय्या कराने के मकसद से करोड़ रुपए की लागत से आवास बनाया गया है, लेकिन आवास निर्माण के कामों में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से घरों में अभी से ही दरारे पड़ने लगी हैं. वहीं कमरे की खिड़कियां भी टूटी हुई हैं. साथ ही कुरुद शहर से करीब 5-6 किमी की दूरी होने की वजह से लोग यहां रहने से कतरा रहे हैं.

नियमानुसार होगी कार्रवाई
सैकड़ों की संख्या में आवास होने के बावजूद मात्र 2 परिवार ही यहां रह रहा है, बाकी आवास खाली पड़े हैं. इन आवासों में न तो साफ-सफाई हो रही है न ही रख-रखाव और सुरक्षा के लिए भी कोई नहीं है. बहरहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहा है.

धमतरी: जिले के कुरुद इलाके के कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से करोड़ों की लागत से बनाए गए आवास अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं. निर्माण कार्य के कुछ महीने बाद ही मकानों के दीवारों पर दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. वहीं कई खिड़कियों के कांच टूट गए हैं.

दीवारों पर पड़ी दरारें

घरों में कई जगह दरारें
दरअसल, धमतरी जिले के कुरुद तहसील में आने वाले गांव कन्हारपुरी में लोगों को सस्ते दर पर आवास मुहैय्या कराने के मकसद से करोड़ रुपए की लागत से आवास बनाया गया है, लेकिन आवास निर्माण के कामों में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से घरों में अभी से ही दरारे पड़ने लगी हैं. वहीं कमरे की खिड़कियां भी टूटी हुई हैं. साथ ही कुरुद शहर से करीब 5-6 किमी की दूरी होने की वजह से लोग यहां रहने से कतरा रहे हैं.

नियमानुसार होगी कार्रवाई
सैकड़ों की संख्या में आवास होने के बावजूद मात्र 2 परिवार ही यहां रह रहा है, बाकी आवास खाली पड़े हैं. इन आवासों में न तो साफ-सफाई हो रही है न ही रख-रखाव और सुरक्षा के लिए भी कोई नहीं है. बहरहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहा है.

Intro:

कुरुद इलाके के कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा करोड़ो की लागत से बनाये गए आवास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रही है.आलम यह है कि निर्माण की कुछ ही महीनों में ही इन मकानों के दीवारों पर दरारें आनी शुरू हो गई है जबकि कई खिड़कियो के कांच टूट गई है जिसके वजह से लोग इन मकानों में रहने के लिए सोचने पर मजबूर है.

दरअसल धमतरी जिले के कुरुद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव कन्हारपुरी में लोगों को सस्ते दर पर आवास मुहैय्या कराने के मकसद से तकरीबन .....करोड़ की लागत से .....आवास बनाई जा रही है लेकिन जिन उद्देश्यो को लेकर यह आवास बनाया जा रहा है वह यहां पूरी होते नहीं दिख रही है.आवास निर्माण के कामों में भष्ट्राचार के चलते यहां रहने लायक तक की स्थिति नही है.करोड़ो की लागत से बने आवासो की स्थिति बेहद चिंताजनक है,कही दीवारों पर क्रेक है तो कई कमरे की खिड़की में टूटे हुए है काँच हिल रहे है.जाहिर है निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से यह स्थिति बनी हुई है.हैरत की बात है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट पर स्वयं विभाग समय-समय पर मॉनिटरिंग करते रहते है.बावजूद इसके लापरवाही और भ्रष्टाचार होना अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत की ओर इशारा करती है.

कुरुद से करीब 5-6 कि.मी.दूरी पर बन रहे इन आवासों में दूरियां अधिक होने के कारण लोग रहना पसन्द नही कर रहे है.यही वजह है कि सैकडों की संख्या में यहाँ आवास होने पर भी मात्र 2 परिवार के लोग ही यहां निवासरत है.बाकी आवास खाली पड़े है.इन आवासों में साफ सफाई की स्थिति भी कुछ ठीक नही है.मकानों के रख रखाव और सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.यहां पेयजल की समस्या भी है और लाइट व्यवस्था भी चरमरा गई है.


बहरहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहा हैBody:बाइट...1खिलेन्द्र कुमार
बाइट ...2 नीलम चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य
बाइट...3रजत बंसल कलेक्टर धमतरी

अभिमन्यु नेताम कुरुद 9907441955Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.