धमतरी: जिले के कुरुद इलाके के कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से करोड़ों की लागत से बनाए गए आवास अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं. निर्माण कार्य के कुछ महीने बाद ही मकानों के दीवारों पर दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं. वहीं कई खिड़कियों के कांच टूट गए हैं.
घरों में कई जगह दरारें
दरअसल, धमतरी जिले के कुरुद तहसील में आने वाले गांव कन्हारपुरी में लोगों को सस्ते दर पर आवास मुहैय्या कराने के मकसद से करोड़ रुपए की लागत से आवास बनाया गया है, लेकिन आवास निर्माण के कामों में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से घरों में अभी से ही दरारे पड़ने लगी हैं. वहीं कमरे की खिड़कियां भी टूटी हुई हैं. साथ ही कुरुद शहर से करीब 5-6 किमी की दूरी होने की वजह से लोग यहां रहने से कतरा रहे हैं.
नियमानुसार होगी कार्रवाई
सैकड़ों की संख्या में आवास होने के बावजूद मात्र 2 परिवार ही यहां रह रहा है, बाकी आवास खाली पड़े हैं. इन आवासों में न तो साफ-सफाई हो रही है न ही रख-रखाव और सुरक्षा के लिए भी कोई नहीं है. बहरहाल जिला प्रशासन इस मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहा है.