धमतरी/कुरुद: अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने नई दिल्ली में कुरुद क्षेत्र के सरपंच थानेश्वर तारक को मजदूर रत्न से सम्मानित किया है. ग्राम गोजी के सरपंच थानेश्वर तारक को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथन जयसवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय उपाध्याय के हाथों कोरोना योद्धा मजदूर रत्न का अवार्ड मिला.
घर चलो यात्रा के तहत लंजोड़ा गांव पहुंचे विधायक संतराम नेताम
सरपंच के गांव आने पर ग्रामवासियों ने उन्हे बधाई दी. बता दें कि भारतीय खाद्य निगम नवापारा राजिम से 72 मजदूरों को कोरोना काल में काम से निकाल दिया गया था. थानेश्वर तारक के नेतृत्व में 72 मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी गई. खाद्य निगम को इन मजदूरों को काम पर वापस लेना पड़ा. इसी काम की वजह से यह अवार्ड थानेश्वर तारक को दिया गया है.