धमतरी: कुरूद नगर पंचायत में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. 20 साल बाद नगर में कांग्रेस की वापसी हुई है और तपन चंद्राकर अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले 6 महीने में नगर को नशे से मुक्त करने की बात कही है.
पद संभालते ही तपन चंद्राकर ने नगर के युवाओं में नशे की लत से निजात दिलाने का वादा किया था. वहीं पूर्व में भी कुरूद क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब, नशीली दवाओं को लेकर कई बार विपक्ष में रहते हुए आंदोलन भी कर चुके हैं.