ETV Bharat / state

धमतरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू, हाट बाजारों को खोलने की मिली अनुमति - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर

धमतरी में रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा, लेकिन कलेक्टर ने हाट बाजारों को खोलने की अनुमति दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम हो गई है. (corona positivity rate in chhattisgarh)हालातों को देखते हुए लगातार छूट दिए जा रहे हैं. (lockdown on Sunday)

lockdown on Sunday in dhamtari
धमतरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:07 PM IST

धमतरी: देशभर में कोरोना की स्थिति अब सुधार रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम हो गई है. (corona positivity rate in chhattisgarh) अब स्थितियां सामान्य हो रही है. संक्रमण के हालातों को देखते हुए राज्य शासन और जिला प्रशासन ने गतिविधियों में छूट देनी शुरू कर दी है. लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार लॉकडाउन को लेकर व्यापारी समेत लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

धमतरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू

कलेक्टर ने धमतरी में रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन जारी रखने की बात कही थी. स्पष्ट तौर पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने लॉकडाउन की बात कही थी. कलेक्टर ने कहा कि रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा. लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ और गणमान्य नागरिकों से इस संबंध में चर्चा कर सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. हालांकि रविवार लॉकडाउन के साथ ही हाट बाजारों को खोलने की अनुमति को लेकर लोग असमंजस में हैं.

हाट बाजारों को खोलने की मिली अनुमति

धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिले के सभी हाट बाजारों को उनके प्रचलित समय में खोलने की अनुमति प्रदान की है. जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड 19 प्रकरणों में लगातार कमी के फलस्वरूप पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों में छूट प्रदान करते हुए जिले के सभी हाट बाजारों को उनके प्रचलित समय में संचालित करने की अनुमति दी जाती है. साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा 12 जून को जारी आदेश की शेष शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी. (permission to open markets in lockdown )

ग्रामीण इलाकों में उठ रही थी मांग

बता दें कि ग्रामीण अंचलों में हाट बाजार खोलने को लेकर लगातार ज्ञापन समेत प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी. स्थिति सामान्य होने के चलते कलेक्टर ने हाट बाजार को खोलने की अनुमति दे दी है. जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रखा गया है.

कोरोना के आंकड़े

धमतरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो धमतरी जिले में अब तक 26716 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 25957 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है. धमतरी में 201 मरीजों का उपचार चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालातों पर नजर

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 293 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 710 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में आज 8 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हुई है. अगर पूरे राज्य की औसत पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो यह 1.1 फीसदी रही है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या सुकमा और बीजापुर में है. दोनों जिले में कोरोना के 21-21 एक्टिव मरीज पाए गए हैं, तो वहीं जशपुर में कोरोना के 18 मरीजों की पहचान हुई है.

टीकाकरण पर एक नजर

  • रायपुर में शुक्रवार को 27,863 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी
  • राजनांदगांव में 23,866 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • दुर्ग में 18 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोविड वैक्सीन
  • बिलासपुर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
  • बालोद में 11 हजार से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

धमतरी: देशभर में कोरोना की स्थिति अब सुधार रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे कम हो गई है. (corona positivity rate in chhattisgarh) अब स्थितियां सामान्य हो रही है. संक्रमण के हालातों को देखते हुए राज्य शासन और जिला प्रशासन ने गतिविधियों में छूट देनी शुरू कर दी है. लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार लॉकडाउन को लेकर व्यापारी समेत लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

धमतरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू

कलेक्टर ने धमतरी में रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन जारी रखने की बात कही थी. स्पष्ट तौर पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने लॉकडाउन की बात कही थी. कलेक्टर ने कहा कि रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा. लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ और गणमान्य नागरिकों से इस संबंध में चर्चा कर सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. हालांकि रविवार लॉकडाउन के साथ ही हाट बाजारों को खोलने की अनुमति को लेकर लोग असमंजस में हैं.

हाट बाजारों को खोलने की मिली अनुमति

धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने जिले के सभी हाट बाजारों को उनके प्रचलित समय में खोलने की अनुमति प्रदान की है. जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड 19 प्रकरणों में लगातार कमी के फलस्वरूप पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों में छूट प्रदान करते हुए जिले के सभी हाट बाजारों को उनके प्रचलित समय में संचालित करने की अनुमति दी जाती है. साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू रहेगी. इसके अलावा 12 जून को जारी आदेश की शेष शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी. (permission to open markets in lockdown )

ग्रामीण इलाकों में उठ रही थी मांग

बता दें कि ग्रामीण अंचलों में हाट बाजार खोलने को लेकर लगातार ज्ञापन समेत प्रशासन से गुहार लगाई जा रही थी. स्थिति सामान्य होने के चलते कलेक्टर ने हाट बाजार को खोलने की अनुमति दे दी है. जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रखा गया है.

कोरोना के आंकड़े

धमतरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो धमतरी जिले में अब तक 26716 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 25957 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक 558 लोगों की मौत हो चुकी है. धमतरी में 201 मरीजों का उपचार चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालातों पर नजर

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 293 नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 710 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में आज 8 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हुई है. अगर पूरे राज्य की औसत पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो यह 1.1 फीसदी रही है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या सुकमा और बीजापुर में है. दोनों जिले में कोरोना के 21-21 एक्टिव मरीज पाए गए हैं, तो वहीं जशपुर में कोरोना के 18 मरीजों की पहचान हुई है.

टीकाकरण पर एक नजर

  • रायपुर में शुक्रवार को 27,863 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी
  • राजनांदगांव में 23,866 लोगों का हुआ टीकाकरण
  • दुर्ग में 18 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई कोविड वैक्सीन
  • बिलासपुर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
  • बालोद में 11 हजार से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.