धमतरी: छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहली बार धमतरी पहुंचे. धमतरी के परसवानी गांव में अपनी बेटी दामाद के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीएम साय शामिल हुए. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय का बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने परसवानी गांव में जोरदार स्वागत किया गया.
पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी: मीडिया से चर्चा करते हुए विष्णु देव साय ने पीएससी घोटाला को लेकर कहा, "मामला सीबीआई को जांच करने के लिए सौंप दिया गया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने 20 से 25 दिन हुए हैं. आगे और काम होने बाकी हैं. मोदी जी के गारंटी पर किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. किसानों को बोनस का बकाया राशि वितरण कर दिया गया है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है."
मोदी की गारंटी के वादे पूरे करने का किया दावा: इस दौरान परसवानी गांव में सभा को सीएम साय ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंंने मोदी की गारंटी के तहत जनता से किया सभी वादा पूरा करने का दावा किया. सीएम साय ने उपने उद्बोधन में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बकाया बोनस राशि वितरण, पीएससी घोटाले की जांच समेत वादों को गिनाया. इस दौरान सभा में धमतरी जिले के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.