ETV Bharat / state

धमतरी में सीएम बघेल ने गुजरात से लौटे परिवार से की बातचीत,सुविधाओं की ली जानकारी - छत्तीसगढ़ न्यूज

सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धमतरी जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुजरात से लौटे परिवार से भी चर्चा की. सीएम ने उनके स्वास्थ्य सहित सेंटर में की गई व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी ली.

quarantine center of dhamtari
धमतरी क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:42 PM IST

धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने जिले के देवरी ग्राम पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुजरात से लौटे परिवार से भी चर्चा की. सीएम बघेल ने उनके स्वास्थ्य सहित सेंटर में की गई व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी ली.

दानीराम ने सीएम बघेल को बताया कि वे लोग गुजरात के सांबरकाठा जिले में काम करते थे और अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले काॅटन तैयार करने का काम करते थे. बातचीत के दौरान में सीएम बघेल दानीराम से पूछा कि जो कार्य वे गुजरात में कर रहे थे, वो काम छत्तीसगढ़ में मिल जाए तो क्या वे करना चाहेंगे ? इस पर खुशी जाहिर करते हुए दानीराम ने हामी भरी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

CM Baghel informed about Quarantine Center
सीएम ने ली क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी

पढ़ेंः-धमतरी में बन रहा कोविड-19 अस्पताल, फ्लू क्लीनिक की भी होगी सुविधा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध
मुख्यमंत्री के पूछने पर दानीराम ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन, चिकित्सा सहित बच्चों के खेलने के लिए खिलौने की बहुत अच्छी सुविधा मुहैया हो रही है. साथ ही अधिकारी भी नियमित रूप से उनका हाल-चाल का जायजा ले रहे हैं.

पुल निर्माण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश

सीएम बघेल ने गांव के सरपंच रामनारायण ध्रुव से फोन पर चर्चा की और कोरोना बीमारी से सुरक्षा और बचाव के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. सरपंच ने मुख्यमंत्री से गांव में पुल निर्माण की मांग की ताकि किसानों को धान खरीदी केन्द्र जाने के लिए 6 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की जरूरत ना पड़े. इस पर सीएम ने फौरन कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य से फोन पर बात की और देवरी-दोनर के बीच लगभग तीन करोड़ की लागत से पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः-बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के लुकापारा गांव में मिले 3 नए कोरोना मरीज
बता दें कोविड-19 से सुरक्षा और बचाव के लिए जिले में हर संभव कवायद की जा रही है.लॉकडाउन समय में प्रवासी मजदूरों और लोगों को जिले में लौटने पर 14 दिनों के लिए एहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. बहरहाल प्रदेश के मुखिया ने केन्द्र में ठहरे परिवार से चर्चा की और सभी व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया है.

धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने जिले के देवरी ग्राम पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुजरात से लौटे परिवार से भी चर्चा की. सीएम बघेल ने उनके स्वास्थ्य सहित सेंटर में की गई व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी ली.

दानीराम ने सीएम बघेल को बताया कि वे लोग गुजरात के सांबरकाठा जिले में काम करते थे और अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले काॅटन तैयार करने का काम करते थे. बातचीत के दौरान में सीएम बघेल दानीराम से पूछा कि जो कार्य वे गुजरात में कर रहे थे, वो काम छत्तीसगढ़ में मिल जाए तो क्या वे करना चाहेंगे ? इस पर खुशी जाहिर करते हुए दानीराम ने हामी भरी और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

CM Baghel informed about Quarantine Center
सीएम ने ली क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी

पढ़ेंः-धमतरी में बन रहा कोविड-19 अस्पताल, फ्लू क्लीनिक की भी होगी सुविधा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी सुविधाएं उपलब्ध
मुख्यमंत्री के पूछने पर दानीराम ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन, चिकित्सा सहित बच्चों के खेलने के लिए खिलौने की बहुत अच्छी सुविधा मुहैया हो रही है. साथ ही अधिकारी भी नियमित रूप से उनका हाल-चाल का जायजा ले रहे हैं.

पुल निर्माण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश

सीएम बघेल ने गांव के सरपंच रामनारायण ध्रुव से फोन पर चर्चा की और कोरोना बीमारी से सुरक्षा और बचाव के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. सरपंच ने मुख्यमंत्री से गांव में पुल निर्माण की मांग की ताकि किसानों को धान खरीदी केन्द्र जाने के लिए 6 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने की जरूरत ना पड़े. इस पर सीएम ने फौरन कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य से फोन पर बात की और देवरी-दोनर के बीच लगभग तीन करोड़ की लागत से पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः-बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के लुकापारा गांव में मिले 3 नए कोरोना मरीज
बता दें कोविड-19 से सुरक्षा और बचाव के लिए जिले में हर संभव कवायद की जा रही है.लॉकडाउन समय में प्रवासी मजदूरों और लोगों को जिले में लौटने पर 14 दिनों के लिए एहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. बहरहाल प्रदेश के मुखिया ने केन्द्र में ठहरे परिवार से चर्चा की और सभी व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.