धमतरी: शुक्रवार को वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की आंखें उस वक्त नम हो गई जब एक महिला ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद रोते हुए सीएम का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम काफी भावुक हो गए. पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर तीन दिन के भीतर नौकरी मिलने पर महिला ने सीएम का आभार व्यक्त किया.
मधु ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की बदौलत कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मृत शासकीय सेवक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिली है. उससे उन्हें सहारा मिला है. मधु की बात सुन मुख्यमंत्री की आंखें नम हो गई.
कौन शामिल होने वाला है बीजेपी में ? बृजमोहन बाले- 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा घटनाक्रम होगा
5 मई को कोरोना संक्रमित पति की हो गई थी मौत
दरअसल महिला के पति सतीश कुमार बेलचंद पूर्व माध्यमिक शाला आमदी में शिक्षक के तौर पर तैनात थे. कोरोना संक्रमण के कारण 5 मई को उनकी कोरोना से मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद परिवार में उनकी बुजुर्ग सास और दो बच्चों जिनका जिम्मा मधु के कंधे पर था. मधु ने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया था. तीन दिन के भीतर 3 जून को उन्हे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रावा में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिल गई. अनुकंपा नियुक्ति को मधु बड़ा सहारा मानती हैं क्योंकि अनुकंपा नियुक्ति होने से अब वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी.
17 जून: अजय चंद्राकर ने पोस्ट की दिनकर की पंक्तियां- 'क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से?'
धमतरी को मिली 270 विकास कार्यों की सौगात
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 270 विकास कार्यों की सौगात दी है. शहर के मेनोनाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अलग अलग विभागों के अधिकारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मौजूद रहें. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 115 करोड़ की लागत की 145 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वही 155 करोड़ रुपए की लागत से 124 विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया.