धमतरी: जिले की नगर घड़ी बीते एक पखवाड़े से बंद है. इसके घंटे और मिनट की सुइयां जहां की तहां अटकी हुई है. बताया जा रहा है कि बैटरी खराब हो गई है. नगर निगम इसे लेकर बेपरवाह है.
धमतरी के प्रमुख चौराहे पर करीब 10 साल पहले 35 लाख रुपए खर्च कर नगर घड़ी बनाई गई थी. इन 10 सालों में कोई भी साल ऐसा नहीं बीता, जब ये घड़ी खराब होकर बंद न हुई हो. अभी 15 दिन बीत चुके हैं, घड़ी फिर से बंद है. 15 दिन से घड़ी में एक ही समय बता रहा है. लोगों को अपडेट रखने के लिए लगी यह घड़ी किसी काम की नहीं रह गई है.
नगर घड़ी में आई खराबी
सवाल यह है कि आखिर क्यों घड़ी बार-बार खराब होती है. दरअसल ये घड़ी काफी पुराने तकनीक से चलती है. अगर खराब हो जाए तो इसके लिए मैकेनिक सिर्फ कोलकाता में उपलब्ध है और वही आकर इसे ठीक करते हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन इसे लेकर उदासीन है.
पढ़े:धमतरी: ऐलान के साथ ही गुंडाधुर सम्मान पर विवाद, खिलाड़ी ने लगाया पक्षपात का आरोप
नगर निगम सुस्त
नतीजा यह है कि जनता के पैसों से खड़ी की गई घड़ी सफेद हाथी बनकर रह गई है. लोग निगम के सुस्त रवैये से परेशान हैं. महापौर का सामना भी जब सवालों से हुआ तो, उन्हें भी अपनी कमी कबूल करनी पड़ी.