ETV Bharat / state

VIDEO : जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:56 PM IST

स्कूली बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मे बच्चे स्कूली ड्रेस पहन कर उफनते नाले को पार कर स्कूल जाते दिख रहें हैं.

ड्रेस पहन कर उफनते नाले को पार कर रहे स्कूली बच्चे

धमतरी : दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है. वहीं ये बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनता हुआ नाला पार करने को मजबूर हैं, क्योंकि गांव में पुल नहीं है.

न जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे

हर बारिश में यही हाल
दरअसल, नगरी ब्लॉक के रावनसिंघी गांव में पिछले कई वर्षों से यही हाल है. गांव के पास से बहने वाला नाला बारिश में उफान पर आ जाता है, नाले पर बना पुल टूट चुका है. ये पुल ही स्कूल और बाजार सहित ब्लॉक मुख्यालय तक जाने का रास्ता है, लिहाजा स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार करते हैं.

जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं बच्चे
नाले पर पुल नहीं है और बच्चों के पास स्कूल जाने का ये एकमात्र विकल्प बचता है. बच्चे किस तरह से अपनी जान खतरे में डाल कर नाला पार कर रहे है. ये वीडियो में देखा जा सकता है.

शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर
वहीं मामले में धमतरी कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि, 'रावनसिंघी गांव में पुल की मांग आई है, पुल के लिए हम शासन को प्रस्ताव भेज रहे हैं'.


बाईट-1 स्थानीय छात्र
बाईट-2 स्थानीय छात्र
बाईट-3 टेश्वर सिंह ध्रुव,स्थानीय निवासी
बाईट-4 रजत बंसल, कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

धमतरी : दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है. वहीं ये बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनता हुआ नाला पार करने को मजबूर हैं, क्योंकि गांव में पुल नहीं है.

न जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे

हर बारिश में यही हाल
दरअसल, नगरी ब्लॉक के रावनसिंघी गांव में पिछले कई वर्षों से यही हाल है. गांव के पास से बहने वाला नाला बारिश में उफान पर आ जाता है, नाले पर बना पुल टूट चुका है. ये पुल ही स्कूल और बाजार सहित ब्लॉक मुख्यालय तक जाने का रास्ता है, लिहाजा स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार करते हैं.

जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं बच्चे
नाले पर पुल नहीं है और बच्चों के पास स्कूल जाने का ये एकमात्र विकल्प बचता है. बच्चे किस तरह से अपनी जान खतरे में डाल कर नाला पार कर रहे है. ये वीडियो में देखा जा सकता है.

शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर
वहीं मामले में धमतरी कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि, 'रावनसिंघी गांव में पुल की मांग आई है, पुल के लिए हम शासन को प्रस्ताव भेज रहे हैं'.


बाईट-1 स्थानीय छात्र
बाईट-2 स्थानीय छात्र
बाईट-3 टेश्वर सिंह ध्रुव,स्थानीय निवासी
बाईट-4 रजत बंसल, कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

Intro:धमतरी जिले में बीते दो दिनो की बारिश से जहां किसानो को राहत मिली है तो वहीं कई इलाको में मुसीबत भी खड़ी हो गई है.इस बीच वनांचल इलाके में जान जोखिम डालकर नदी पार करते स्कूली बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Body:दरअसल जिले के नगरी ब्लाक का दूरस्थ गांव रावनसिंघी इस मुसीबत को कई सालो से झेल रहा है.इस गांव के पास से बहने वाली नहर उफान पर है.नाले पर पुल नहीं है और यही एकलौता रास्ता है बच्चो के स्कूल जाने,गांव वालो के बाजार और ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए.वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे बच्चे किस तरह से अपनी जान खतरे में डाल कर नाला पार कर रहे है.इसे खुशकिस्मती ही समझिये कि आज तक इस नाले में किसी बच्चे की बलि नहीं चढ़ी है.वर्ना ये हालात तो हर साल रहते हैं.ग्रामीण कई सालो से एक अदद पुल की मांग करते आ रहे है लेकिन उनकी मांग पर न प्रशासन गंभीर है न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि.शायद जिम्मेदारों की नींद किसी अनहोनी से ही टूटेगी.Conclusion:बहरहाल जिला प्रशासन इस मुसीबत का जल्द हल निकालने की बात जरूर कर रहा है.

बाईट-1 स्थानीय छात्र
बाईट-2 स्थानीय छात्र
बाईट-3 टेश्वर सिंह ध्रुव,स्थानीय निवासी
बाईट-4 रजत बंसल, कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.