धमतरी : दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है. वहीं ये बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनता हुआ नाला पार करने को मजबूर हैं, क्योंकि गांव में पुल नहीं है.
हर बारिश में यही हाल
दरअसल, नगरी ब्लॉक के रावनसिंघी गांव में पिछले कई वर्षों से यही हाल है. गांव के पास से बहने वाला नाला बारिश में उफान पर आ जाता है, नाले पर बना पुल टूट चुका है. ये पुल ही स्कूल और बाजार सहित ब्लॉक मुख्यालय तक जाने का रास्ता है, लिहाजा स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार करते हैं.
जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं बच्चे
नाले पर पुल नहीं है और बच्चों के पास स्कूल जाने का ये एकमात्र विकल्प बचता है. बच्चे किस तरह से अपनी जान खतरे में डाल कर नाला पार कर रहे है. ये वीडियो में देखा जा सकता है.
शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर
वहीं मामले में धमतरी कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि, 'रावनसिंघी गांव में पुल की मांग आई है, पुल के लिए हम शासन को प्रस्ताव भेज रहे हैं'.
बाईट-1 स्थानीय छात्र
बाईट-2 स्थानीय छात्र
बाईट-3 टेश्वर सिंह ध्रुव,स्थानीय निवासी
बाईट-4 रजत बंसल, कलेक्टर धमतरी
रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी