धमतरी: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इस बीच धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भोथीपार गांव के पोलिंग बूथ में ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ बनाया गया. इस केन्द्र में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता रथ पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे. यहां बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस पोलिंग बूथ में दिव्यांग लोमन और लिलेश ने भी मतदान किया. दोनों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, " हम पहले भी मतदान के लिए यहां आते थे. हालांकि इस बार निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था सराहनीय है.
फूलों की माला पहनाकर किया गया वोटरों का स्वागत: धमतरी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने हर पोलिंग बूथ में खास व्यवस्था की है. यहां दिव्यांगजन और वृद्धजनों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था की है. दिव्यांजनों के लिए बनाए गए इस बूथ में दिव्यांगजनों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया. इस बूथ की खासियत यह थी कि बूथ में आने वाले दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता भी दी जा रही थी. मतदान प्रक्रिया में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बूथ को ‘‘दिव्यांग मतदान केन्द्र’’ के तौर पर तैयार किया गया था.
रथ पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता: जिले के दिव्यांग, वृद्ध और थर्ड जेंडर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से ‘‘दिव्यांगजन मतदान बूथ’’ तैयार किया गया. इस बूथ को समाज कल्याण विभाग धमतरी की ओर से तैयार किया गया है. साथ ही 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई थी.
बता दें कि धमतरी जिले में 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 4 हजार 412 है. सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 124, कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 351 और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 934 बुजुर्ग मतदाता हैं. इसके साथ ही जिले में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 हजार 990 है. जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 557, कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 283 और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 150 दिव्यांग मतदाता हैं.