ETV Bharat / state

Chhattisgarh Police alert For elections 2023: धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त, जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद - शिवरीनारायण थाना

Chhattisgarh Police alert For elections 2023: धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त किया गया है. वहीं, जांजगीर चांपा से 33 लाख 50 हजार का अवैध पटाखा बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Chhattisgarh Police alert For elections 2023
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 7:33 PM IST

धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त

धमतरी/जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन वाहन चेकिंग कर रही है. इस बीच वाहन चेकिंग को तेज कर दिया है. इस कड़ी में धमतरी पुलिस ने ओडिशा सीमा से वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा जांजगीर चांपा में छापेमारी के दौरान 33 लाख 50 हजार के अवैध पटाखे जब्त किए गए गए हैं.

धमतरी पुलिस ने जब्त किया 10 लाख रुपया कैश: धमतरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को बोराई थाना चेक पोस्ट पर एक वाहन से 10 लाख रुपया कैश जब्त किया है. वाहन चालक का नाम सुब्रत मंडल बताया जा रहा है. ड्राइवर ने रकम से जुड़ा कोई दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं किया है. यही कारण है कि पुलिस ने 10 लाख रुपया कैश जब्त कर लिया है.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग तेज कर दी गाई है. बोराई थाना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किए गए. रकम संबंधित कोई भी दस्तावेज ड्राइवर के पास न होने के कारण रकम जब्त कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. -मधुलिका सिंह, एएसपी, धमतरी

Surguja Police Action Before CG Elections: चुनाव से पहले सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग में 17 लाख कैश बरामद
Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Bhilai News: भिलाई में वाहन चेकिंग में मिले साढ़े 9 लाख कैश, आयकर विभाग को पुलिस ने भेजा पत्र

33 लाख से अधिक का अवैध पटाखा जब्त: इधर, जांजगीर चांपा में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों का कारोबार हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने साइबर सेल और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के साथ एक टीम का गठन किया. टीम ने शनिवार को कार्रवाई के तहत शिवरीनारायण क्षेत्र के तुस्मा और केरा गांव में अवैध तरीके से रखे 33 लाख 50 हजार रुपए का पटाखा जब्त किया. साथ ही 2 लाख रुपए कैश भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है.

जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद

बता दें कि चुनावी माहौल होने के साथ ही क्षेत्र में त्यौहार के कारण भी अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ कर कार्रवाई कर रही है. लगातार सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त

धमतरी/जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन वाहन चेकिंग कर रही है. इस बीच वाहन चेकिंग को तेज कर दिया है. इस कड़ी में धमतरी पुलिस ने ओडिशा सीमा से वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा जांजगीर चांपा में छापेमारी के दौरान 33 लाख 50 हजार के अवैध पटाखे जब्त किए गए गए हैं.

धमतरी पुलिस ने जब्त किया 10 लाख रुपया कैश: धमतरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को बोराई थाना चेक पोस्ट पर एक वाहन से 10 लाख रुपया कैश जब्त किया है. वाहन चालक का नाम सुब्रत मंडल बताया जा रहा है. ड्राइवर ने रकम से जुड़ा कोई दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं किया है. यही कारण है कि पुलिस ने 10 लाख रुपया कैश जब्त कर लिया है.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग तेज कर दी गाई है. बोराई थाना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किए गए. रकम संबंधित कोई भी दस्तावेज ड्राइवर के पास न होने के कारण रकम जब्त कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. -मधुलिका सिंह, एएसपी, धमतरी

Surguja Police Action Before CG Elections: चुनाव से पहले सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग में 17 लाख कैश बरामद
Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Bhilai News: भिलाई में वाहन चेकिंग में मिले साढ़े 9 लाख कैश, आयकर विभाग को पुलिस ने भेजा पत्र

33 लाख से अधिक का अवैध पटाखा जब्त: इधर, जांजगीर चांपा में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों का कारोबार हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने साइबर सेल और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के साथ एक टीम का गठन किया. टीम ने शनिवार को कार्रवाई के तहत शिवरीनारायण क्षेत्र के तुस्मा और केरा गांव में अवैध तरीके से रखे 33 लाख 50 हजार रुपए का पटाखा जब्त किया. साथ ही 2 लाख रुपए कैश भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में दो आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है.

जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद

बता दें कि चुनावी माहौल होने के साथ ही क्षेत्र में त्यौहार के कारण भी अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ कर कार्रवाई कर रही है. लगातार सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.