ETV Bharat / state

नगर सरकार: 135 साल पुरानी नगर पालिका का नगर निगम बनने के बाद भी नहीं सुधरे हालात - Chhattisgarh oldest

धमतरी छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी नगर पालिका है, लेकिन यहां के वार्डवासी आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वार्डवासियों को नाली से लेकर सड़क तक के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है, लेकिन पार्षद सिर्फ विकास को कागज में पिरो कर रखें हैं. महापौर, तो विकास की बाढ़ बहाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वार्ड के लोगों का कहना है कि नाली की सफाई नहीं होने से नाली आज भी बजबजा रहे हैं.

Chhattisgarh oldest municipality Dhamtari
नगर पालिका का हाल-बेहाल
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 12:09 PM IST

धमतरी: 135 साल तक धमतरी नगर पालिका रही है. पांच साल पहले सीमांकन के बाद धमतरी को नगर निगम घोषित किया गया है. धमतरी को नगर निगम बने 5 साल हो गए हैं, लेकिन यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. पार्षद और महापौर का कहना है कि शहर में विकास कार्य हुए हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि वार्ड में नाली से लेकर सड़क-पानी, सब्जी मंडी समेत तमाम समस्याएं आज भी हैं. नाली की सफाई नहीं होने से नालियां बजबजाती रहती है, जिससे वार्ड में बीमारियां फैलती है. इससे लोगों में कहीं न कहीं नाराजगी है.

नगर निगम बनने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

धमतरी का राजनैतिक इतिहास

देश-प्रदेश में भले ही कई दशकों तक कांग्रेस की सत्ता रही है, लेकिन धमतरी निकाय में आज तक कांग्रेस काबिज नहीं हो सकी है. यहां लगातार शासन करने का रिकॉर्ड पहले जनसंघ और बाद में सिर्फ भाजपा के पास है.

धमतरी का राजनैतिक इतिहास देखें, तो यहां अनेक ऐसे नेता हुए हैं, जिनकी प्रदेश की राजनीति में धाक रही है. बाबू पंडरीराव कृद्दत ने जी तोड़ मेहनत कर जनसंघ की मजबूत नींव रखी, तो वहीं कांग्रेस के लिए भोपालराव पवार एक बड़ा नाम हुआ करता था. वे अविभाजित मध्यप्रदेश में शिक्षामंत्री थे.

पढ़ें: नगर सरकार : दुर्ग नगर निगम के मुद्दे और समस्याएं

निगम में किसका रहा कब कब्जा ?

  • धमतरी पहले नगर पालिका परिषद और फिर बाद में नगर निगम बना. चुनाव में हर बार कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से हार का सामना करना पड़ा.
  • छत्तीसगढ़ राज्य बनने के शुरू के 3 साल के कार्यकाल को छोड़ दें, तो 15 साल तक भाजपा यहां सत्ता में रही.
  • 2014 में पहली बार नगर निगम बनने के बाद महापौर का चुनाव हुआ. सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 थी.
  • 7 महिलाओं ने अपनी किस्मत को आजमाया, लेकिन हर बार की तरह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हुआ.
  • इसमें भाजपा ने 4540 मतों से जीत हासिल की. भाजपा के अर्चना चौबे को 25827 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी डॉ.सरिता दोषी को 21286 मत हासिल हुए.
  • वहीं 2009 में नगर पालिका परिषद का आखिरी कार्यकाल रहा. इस नगर पालिका के चुनाव में 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
  • मुख्य मुकाबला बीजेपी की एनपी गुप्ता और कांग्रेस के मोहन लालवानी के बीच हुआ.

पढ़ें: नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड नंबर 41 के लोगों की समस्याएं और मुद्दे

भाजपा-कांग्रेस में रही कांटे की टक्कर

  • हालांकि इस कांटे की टक्कर में भाजपा ने 728 वोट से जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस के मोहन लालवानी को 20708 मिले, तो वहीं भाजपा के एनपी गुप्ता को 21432 वोट मिले.
  • 2004 के नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद हिंदुजा को 20736 और कांग्रेस के एलएन महावर को 16182 मत हासिल हुए.
  • इस तरह पूर्व के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए भाजपा ने 4554 मतों से विजय हासिल किया था.
  • 1999 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला वर्ग से इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के जानकी पवार ने कांग्रेस की रेहाना कदीर को 3052 मतों से हराया था.
  • इस तरह अध्यक्ष और महापौर के लिए मतदाताओं के मध्य कराए गए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सफलता हासिल करती रही.
  • 1994 में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही चुना गया था.
  • वर्तमान में राज्य सरकार कांग्रेस की है महापौर कांग्रेसी चुना जाएगा यह न केवल कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है बल्कि जनता की हिस्सेदारी किस तरह होगी. यह बड़ा सवाल लोगों के जेहन में है.

पढ़ें: नगर सरकार: देश के दूसरे सबसे साफ शहर अंबिकापुर में क्या हैं चुनावी मुद्दे ?

बीते दशकों से बढ़ रही समस्याएं
तकरीबन 90 हजार जनसंख्या वाले इस नगर निगम क्षेत्र में बीते दशकों में बढ़ते शहर के साथ समस्याएं भी बढ़ी है. सत्ताधारी भाजपा कभी संतुलित विकास की योजना नहीं बना सकी.

  • शहर में रेन वाटर ड्रेनेज की कमी
  • गोकुल नगर की कमी
  • आवारा मवेशी ट्रांसपोर्ट नगर की कमी
  • नए बस स्टैंड की कमी
  • बाग बगीचे की कमी
  • अवैध निर्माण अतिक्रमण
  • व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की चुनौतियां

पढ़ें: नगर सरकार : पूर्व सीएम रमन के शहर में आज भी है अंधेरा, दांव पर लगी है प्रतिष्ठा

चुनावी मुद्दे

  • सड़र चौड़ीकरण
  • शहर में पार्किंग स्थल
  • औद्योगिक ट्रांसपोर्ट नगर
  • गोकुल नगर की मांग लंबे समय से लोग कर रहे हैं

निगम के विकास कार्य

निगम बनने के साथ यहां कई विकास कार्य हुए शहर से लगे गलियों में सीसी रोड का निर्माण कराया गया. शहर के तालाबों और आसपास आकर्षक गार्डन बनाया गया. जहां लोग सुबह शाम फिट रहने के लिए घूमते नजर आते है. चौक चौराहों को सुसज्जित करने की कोशिश की गई. सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.

स्वच्छता मिशन में बड़ी सफलता मिली

  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • सिटी बस
  • चिल्ड्रन पार्क
  • गांधी मैदान सौंदर्यीकरण
  • रैन बसेरा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

पढ़ें: नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड नंबर 41 के लोगों की समस्याएं और मुद्दे

महापौर के रेस में कांग्रेस के दर्जनों उम्मीदवार

इस बार आरक्षित पिछड़ा वर्ग से नगर निगम महापौर के लिए दोनों ही दलों में दर्जनों उम्मीदवार है.

  • कांग्रेस से जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी
  • महामंत्री विजय देवांगन
  • हरमीत सिंह होरा
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष सलीम रोकड़िया
  • पूर्व पार्षद आलोक जाधव संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं

भाजपा से महापौर के दावेदार

  • भाजपा से जिलाध्यक्ष रामू रोहरा
  • पूर्व नपा अध्यक्ष एनपी गुप्ता
  • पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन हिंदूजा
  • पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कुंजलाल देवांगन
  • पार्षद सरिता यादव संभावित प्रत्याशी हो सकती हैं.

बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार है, तो इससे लोगों में उत्साह भी है. इसके बावजूद ये तय है कि मुकाबला बेहद कड़ा होगा, क्योंकि दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी बड़ी चुनौती है, लेकिन कांग्रेस जनता के बीच अपने 1 साल में किए कामों को लेकर जा रही है, जिसमें बिजली बिल हाफ और पट्टा वितरण जैसे मुद्दों को भुनाने में लगी हुई है. अब देखना है कि इस चुनाव में जनता किसके सिर ताज पहनाती है.

धमतरी: 135 साल तक धमतरी नगर पालिका रही है. पांच साल पहले सीमांकन के बाद धमतरी को नगर निगम घोषित किया गया है. धमतरी को नगर निगम बने 5 साल हो गए हैं, लेकिन यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. पार्षद और महापौर का कहना है कि शहर में विकास कार्य हुए हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि वार्ड में नाली से लेकर सड़क-पानी, सब्जी मंडी समेत तमाम समस्याएं आज भी हैं. नाली की सफाई नहीं होने से नालियां बजबजाती रहती है, जिससे वार्ड में बीमारियां फैलती है. इससे लोगों में कहीं न कहीं नाराजगी है.

नगर निगम बनने के बाद भी नहीं सुधरे हालात

धमतरी का राजनैतिक इतिहास

देश-प्रदेश में भले ही कई दशकों तक कांग्रेस की सत्ता रही है, लेकिन धमतरी निकाय में आज तक कांग्रेस काबिज नहीं हो सकी है. यहां लगातार शासन करने का रिकॉर्ड पहले जनसंघ और बाद में सिर्फ भाजपा के पास है.

धमतरी का राजनैतिक इतिहास देखें, तो यहां अनेक ऐसे नेता हुए हैं, जिनकी प्रदेश की राजनीति में धाक रही है. बाबू पंडरीराव कृद्दत ने जी तोड़ मेहनत कर जनसंघ की मजबूत नींव रखी, तो वहीं कांग्रेस के लिए भोपालराव पवार एक बड़ा नाम हुआ करता था. वे अविभाजित मध्यप्रदेश में शिक्षामंत्री थे.

पढ़ें: नगर सरकार : दुर्ग नगर निगम के मुद्दे और समस्याएं

निगम में किसका रहा कब कब्जा ?

  • धमतरी पहले नगर पालिका परिषद और फिर बाद में नगर निगम बना. चुनाव में हर बार कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से हार का सामना करना पड़ा.
  • छत्तीसगढ़ राज्य बनने के शुरू के 3 साल के कार्यकाल को छोड़ दें, तो 15 साल तक भाजपा यहां सत्ता में रही.
  • 2014 में पहली बार नगर निगम बनने के बाद महापौर का चुनाव हुआ. सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 थी.
  • 7 महिलाओं ने अपनी किस्मत को आजमाया, लेकिन हर बार की तरह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हुआ.
  • इसमें भाजपा ने 4540 मतों से जीत हासिल की. भाजपा के अर्चना चौबे को 25827 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी डॉ.सरिता दोषी को 21286 मत हासिल हुए.
  • वहीं 2009 में नगर पालिका परिषद का आखिरी कार्यकाल रहा. इस नगर पालिका के चुनाव में 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
  • मुख्य मुकाबला बीजेपी की एनपी गुप्ता और कांग्रेस के मोहन लालवानी के बीच हुआ.

पढ़ें: नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड नंबर 41 के लोगों की समस्याएं और मुद्दे

भाजपा-कांग्रेस में रही कांटे की टक्कर

  • हालांकि इस कांटे की टक्कर में भाजपा ने 728 वोट से जीत दर्ज की.
  • कांग्रेस के मोहन लालवानी को 20708 मिले, तो वहीं भाजपा के एनपी गुप्ता को 21432 वोट मिले.
  • 2004 के नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद हिंदुजा को 20736 और कांग्रेस के एलएन महावर को 16182 मत हासिल हुए.
  • इस तरह पूर्व के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए भाजपा ने 4554 मतों से विजय हासिल किया था.
  • 1999 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला वर्ग से इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के जानकी पवार ने कांग्रेस की रेहाना कदीर को 3052 मतों से हराया था.
  • इस तरह अध्यक्ष और महापौर के लिए मतदाताओं के मध्य कराए गए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सफलता हासिल करती रही.
  • 1994 में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही चुना गया था.
  • वर्तमान में राज्य सरकार कांग्रेस की है महापौर कांग्रेसी चुना जाएगा यह न केवल कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है बल्कि जनता की हिस्सेदारी किस तरह होगी. यह बड़ा सवाल लोगों के जेहन में है.

पढ़ें: नगर सरकार: देश के दूसरे सबसे साफ शहर अंबिकापुर में क्या हैं चुनावी मुद्दे ?

बीते दशकों से बढ़ रही समस्याएं
तकरीबन 90 हजार जनसंख्या वाले इस नगर निगम क्षेत्र में बीते दशकों में बढ़ते शहर के साथ समस्याएं भी बढ़ी है. सत्ताधारी भाजपा कभी संतुलित विकास की योजना नहीं बना सकी.

  • शहर में रेन वाटर ड्रेनेज की कमी
  • गोकुल नगर की कमी
  • आवारा मवेशी ट्रांसपोर्ट नगर की कमी
  • नए बस स्टैंड की कमी
  • बाग बगीचे की कमी
  • अवैध निर्माण अतिक्रमण
  • व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की चुनौतियां

पढ़ें: नगर सरकार : पूर्व सीएम रमन के शहर में आज भी है अंधेरा, दांव पर लगी है प्रतिष्ठा

चुनावी मुद्दे

  • सड़र चौड़ीकरण
  • शहर में पार्किंग स्थल
  • औद्योगिक ट्रांसपोर्ट नगर
  • गोकुल नगर की मांग लंबे समय से लोग कर रहे हैं

निगम के विकास कार्य

निगम बनने के साथ यहां कई विकास कार्य हुए शहर से लगे गलियों में सीसी रोड का निर्माण कराया गया. शहर के तालाबों और आसपास आकर्षक गार्डन बनाया गया. जहां लोग सुबह शाम फिट रहने के लिए घूमते नजर आते है. चौक चौराहों को सुसज्जित करने की कोशिश की गई. सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.

स्वच्छता मिशन में बड़ी सफलता मिली

  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • सिटी बस
  • चिल्ड्रन पार्क
  • गांधी मैदान सौंदर्यीकरण
  • रैन बसेरा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

पढ़ें: नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड नंबर 41 के लोगों की समस्याएं और मुद्दे

महापौर के रेस में कांग्रेस के दर्जनों उम्मीदवार

इस बार आरक्षित पिछड़ा वर्ग से नगर निगम महापौर के लिए दोनों ही दलों में दर्जनों उम्मीदवार है.

  • कांग्रेस से जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी
  • महामंत्री विजय देवांगन
  • हरमीत सिंह होरा
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष सलीम रोकड़िया
  • पूर्व पार्षद आलोक जाधव संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं

भाजपा से महापौर के दावेदार

  • भाजपा से जिलाध्यक्ष रामू रोहरा
  • पूर्व नपा अध्यक्ष एनपी गुप्ता
  • पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन हिंदूजा
  • पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कुंजलाल देवांगन
  • पार्षद सरिता यादव संभावित प्रत्याशी हो सकती हैं.

बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार है, तो इससे लोगों में उत्साह भी है. इसके बावजूद ये तय है कि मुकाबला बेहद कड़ा होगा, क्योंकि दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी बड़ी चुनौती है, लेकिन कांग्रेस जनता के बीच अपने 1 साल में किए कामों को लेकर जा रही है, जिसमें बिजली बिल हाफ और पट्टा वितरण जैसे मुद्दों को भुनाने में लगी हुई है. अब देखना है कि इस चुनाव में जनता किसके सिर ताज पहनाती है.

Intro:धमतरी प्रदेश की सबसे पुरानी नगरपालिका रही है.बीते 5 साल से यह नगर निगम है इस तरह से इस निकाय की उम्र कुल 135 साल हो चुकी है.देश प्रदेश में भले ही कई दशकों तक कांग्रेस की सत्ता रही है लेकिन धमतरी निकाय में आज तक कांग्रेस काबिज नहीं हो सकी है यहां लगातार शासन करने का रिकॉर्ड पहले जनसंघ और बाद में सिर्फ भाजपा के पास है.


Body:धमतरी नगर निगम के उत्तर में कुरूद और दक्षिण में बालोद,पूर्व में नगरी,पश्चिम में गुंडरदेही के साथ बालोद विधानसभा से घिरा हुआ है.शहर से लगे महानदी क्षेत्र की प्रमुख नदी है इसके अलावा धमतरी का रेलवे अंतिम स्टेशन भी है.धमतरी की राजनीतिक इतिहास देखें तो यहां अनेक ऐसे नेता हुए हैं जिनकी प्रदेश की राजनीति में धाक रही है बाबू पंडरीराव कृद्दत ने जी तोड़ मेहनत कर जनसंघ की मजबूत नींव रखी तो वहीं कांग्रेस के लिए भोपालराव पवार एक बड़ा नाम हुआ करता था वे अविभाजित मध्यप्रदेश में शिक्षामंत्री थे.

धमतरी पहले नगर पालिका परिषद और फिर बाद में नगर निगम बना.चुनाव में हर बार कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से हार का सामना करना पड़ा.छत्तीसगढ़ राज्य बनने के शुरू की 3 साल के कार्यकाल को छोड़ दे तो 15 साल तक भाजपा यहां सत्ता में रही. 2014 में पहली बार नगर निगम बनने के बाद महापौर का चुनाव हुआ.सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 थी. 7 महिलाओं ने अपनी किस्मत को आजमाया लेकिन हर बार की तरह मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हुआ.इसमें भाजपा ने 4540 मतों से जीत हासिल की. भाजपा के अर्चना चौबे को 25827 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी डॉ.सरिता दोषी को 21286 मत हासिल हुए.2009 में नगर पालिका परिषद का आखिरी कार्यकाल रहा.इस नगर पालिका के चुनाव में 5 उम्मीदवार चूनावी मैदान में थे.मुख्य मुकाबला बीजेपी की डॉ.एनपी गुप्ता और कांग्रेस के मोहन लालवानी के बीच हुआ.हालांकि इस कांटे की टक्कर में भाजपा ने 728 वोट से जीत दर्ज की .कांग्रेस के मोहन लालवानी को 20708 मिले तो वहीं भाजपा के डॉ.एन पी गुप्ता को 21432 वोट मिले. 2004 के नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद हिंदुजा को 20736 और कांग्रेस के डॉ. एल एन महावर को 16182 मत हासिल हुए.इस तरह पूर्व के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए भाजपा ने 4554 मतों से विजय हासिल किया था .1999 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला वर्ग से इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के जानकी पवार ने कांग्रेस की रेहाना कदीर को 3052 मतों से हराया था.इस तरह अध्यक्ष और महापौर के लिए मतदाताओं के मध्य कराए गए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सफलता हासिल करती रही.1994 में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से ही चुना गया था.वर्तमान में राज्य सरकार कांग्रेस की है महापौर कांग्रेसी चुना जाएगा यह न केवल कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है बल्कि जनता की हिस्सेदारी किस तरह होगी यह बड़ा सवाल लोगों के जेहन में है.

तकरीबन 90 हजार जनसंख्या वाले इस नगर निगम क्षेत्र में बीते दशकों में बढ़ते शहर के साथ समस्याएं भी बढ़ी है. सत्ताधारी भाजपा कभी संतुलित विकास की योजना नहीं बना सकी.नतीजा आज शहर में रेन वाटर ड्रेनेज,गोकुल नगर की कमी,आवारा मवेशी ट्रांसपोर्ट नगर की कमी,नए बस स्टैंड की कमी,बाग बगीचे की कमी,अतिक्रमण,अवैध निर्माण,व्यवसायिक काम्प्लेक्स चुनौतियां रही है जिसे अब तक पूरा नही किया जा सका है.यहां जागरूक मतदाताओं के द्वारा प्रत्याशियों को विकास की कसौटी पर परखा जाता है चुनाव में विकास ही यहां मुद्दा होता है.लोग सशक्त नेतृत्व चाहते हैं जो धमतरी को विकास की राह पर आगे बढ़ाएं.सदर चौड़ीकरण,शहर में पार्किंग स्थल,औद्योगिक नगर ट्रांसपोर्ट नगर,गोकुल नगर की मांग लंबे समय से लोग कर रहे है यही मांगे चुनावी मुद्दा बन सकती है.

निगम बनने के साथ यहां कई विकास कार्य हुए शहर की तंग गलियों में बीटी रोड का निर्माण कराया गया.शहर के तालाबों और आसपास आकर्षक गार्डन बनाया गया जहां लोग सुबह शाम फिट रहने के लिए घूमते नजर आते है.चौक चौराहों को सुसज्जित करने की कोशिश की गई.सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुँचाने का प्रयास किया गया,स्वच्छता मिशन में बड़ी सफलता मिली और रैकिंग बढ़ा,वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,सिटी बसे,चिल्ड्रन पार्क,गांधी मैदान सौंदर्यीकरण,रैन बसेरा,प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल क्रियान्वयन जैसे कई उपलब्धियाँ शामिल है.

इस बार आरक्षित पिछड़ा वर्ग से नगर निगम महापौर के लिए दोनों ही दलों में दर्जनों उम्मीदवार है कांग्रेस से जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी,महामंत्री विजय देवांगन,हरमीत सिंग होरा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष सलीम रोकड़िया,पूर्व पार्षद आलोक जाधव संभावित प्रत्याशी हो सकते है तो वही भाजपा से जिलाध्यक्ष रामू रोहरा,पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ.एन पी गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन हिंदूजा,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कुंजलाल देवांगन,पार्षद सरिता यादव संभावित प्रत्याशी हो सकते है.


Conclusion:प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार है तो उत्साह भी है.इसके बावजूद ये तय है कि मुकाबला बेहद कड़ा होगा.भाजपा का अजैय दुर्ग बन चुका धमतरी इस बार कितना सुरक्षित है यह कहना मुश्किल है क्योंकि दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी बड़ी चुनौती है.

बाईट_01 आकाश जसूजा,स्थानीय युवा
बाईट_02 ममता शर्मा,स्थानीय महिला
बाईट_03 भागेश बैद, व्यापारी
बाईट_04 अनुराग मसीह,नेता प्रतिपक्ष
बाईट_05 अर्चना चौब,महापौर धमतरी नगर निगम

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Dec 18, 2019, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.