धमतरी : सिहावा विधानसभा में बीजेपी ने श्रवण मरकाम और कांग्रेस की अंबिका मरकाम आमने सामने थे. मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो यहां कुल मतदाता 193317 हैं. जिसमें पुरुष 94489 और 98826 महिला मतदाता हैं. विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. साथ ही 2 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 87.64 है.
हार जीत का फैक्टर : सिहावा विधानसभा क्षेत्र ओडिशा, कोंडागांव, कांकेर, गरियाबंद की सीमा क्षेत्र से लगा हुआ है. यहां ज्यादातर क्षेत्र जंगलों से घिरा है. जहां की प्रमुख समस्या सीता नदी अभ्यारण होने के कारण सड़क, पुल, बिजली और स्वास्थ्य है. सुदूर वनांचल होने की वजह से कई गांव विकास से पिछड़े हुए हैं. कुछ गांव नक्सल प्रभावित भी हैं. मौजूदा वक्त में सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विकास ही अहम मुद्दा है. सोंढूर जलाशय से नहर नाली का विस्तार नहीं होने से किसानों में नाराजगी है. इलाके में रोजगार भी एक बड़ी समस्या है. इसके साथ ही क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क का ना होना है. मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से यहां के लोगों को जरूरी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. करोड़ों रुपए का अस्पताल भवन है,लेकिन डॉक्टर नहीं होने से अस्पताल रिफर सेंटर बन चुका है. उच्च शिक्षा की बात करें तो यहां पीजी कोर्स नहीं हैं. जिससे छात्रों को 12वीं की पढ़ाई के बाद दूसरे शहरों की ओर कूच करना पड़ता है.
साल 2018 का चुनावी परिणाम : साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव को 88451 वोट मिले थे वहीं बीजेपी की पिंकी शिवराज शाह को 43015 वोट मिले. जिसमें कांग्रेस के लक्ष्मी ध्रुव ने 45436 से जीत हासिल की.पिछले तीन चुनावों में इस सीट पर दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.