ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बीजेपी नेताओं का बड़ा बयान, सत्ता और संगठन ने कही एक्शन की बात - Chhattisgarh BJP President Kiran Singh Deo

Chhattisgarh BJP ministers in Dhamtari बीजेपी के मंत्री रविवार को धमतरी पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में बीजेपी धर्मांतरण रोकने का काम करेगी". बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष Kiran Singh Deo ने भी धर्मांतरण रोकने की बात कही है. साथ ही कहा है कि सचिन पायलट हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है.

Chhattisgarh BJP ministers in Dhamtari
बीजेपी के मंत्री पहुंचे धमतरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:49 PM IST

धर्मांतरण पर बीजेपी नेताओं का बड़ा बयान

धमतरी: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्री एक्टिव हो गए हैं. रविवार को भाजपा के बड़े नेताओं का धमतरी आगमन हुआ है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव साहू समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री केदार कश्यप भी थे. ये सभी बस्तर जा रहे थे. धमतरी में रुके तभी सभी बड़े नेताओ का धमतरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शहर के घड़ी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी की. मंत्रियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

प्रदेश में धर्मांतरण रोकने का काम करेगी बीजेपी: इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि,"साहू समाज की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में धर्मांतरण सबसे अधिक हुआ है. अब प्रदेश में धर्मांतरण रोकने का काम भाजपा करेगी. प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने की पहल हो चुकी है. आगे भी इस पर काम जारी रहेगा."

11 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा: वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, "सचिन पायलट हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. लेकिन बिना चुनौती के कोई काम नहीं होता है. लोकसभा चुनाव में 11 सीट भाजपा जीतेगी." साथ ही मंत्री केदार कश्यप ने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्रिमंडल में नहीं लेने के सवाल पर कहा कि, "ये मुख्यमंत्री का विशेषधिकार होता है. अजय जी का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा."

बता दें कि सरकार गठन के बाद लगातार छत्तीसगढ़ में भाजपा एक्टिव है. हर मुद्दे पर कांग्रेस को बीजेपी घेरने का काम कर रही है. साथ ही समय के साथ हर वादों को पूरा करने का दावा कर रही है.

आदिवासी सीएम साय के राज में छत्तीसगढ़ के वनों की बलि क्यों, कब होगी कार्रवाई
विष्णुदेव साय का किसानों को क्रिसमस गिफ्ट, बोनस से करेंगे मालामाल !
हैप्पी क्रिसमस पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को बधाई, प्रदेश की खुशहाली और शांति की कामना

धर्मांतरण पर बीजेपी नेताओं का बड़ा बयान

धमतरी: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के विस्तार के बाद सभी मंत्री एक्टिव हो गए हैं. रविवार को भाजपा के बड़े नेताओं का धमतरी आगमन हुआ है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव साहू समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री केदार कश्यप भी थे. ये सभी बस्तर जा रहे थे. धमतरी में रुके तभी सभी बड़े नेताओ का धमतरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शहर के घड़ी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी की. मंत्रियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

प्रदेश में धर्मांतरण रोकने का काम करेगी बीजेपी: इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि,"साहू समाज की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में धर्मांतरण सबसे अधिक हुआ है. अब प्रदेश में धर्मांतरण रोकने का काम भाजपा करेगी. प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने की पहल हो चुकी है. आगे भी इस पर काम जारी रहेगा."

11 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा: वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, "सचिन पायलट हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. लेकिन बिना चुनौती के कोई काम नहीं होता है. लोकसभा चुनाव में 11 सीट भाजपा जीतेगी." साथ ही मंत्री केदार कश्यप ने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्रिमंडल में नहीं लेने के सवाल पर कहा कि, "ये मुख्यमंत्री का विशेषधिकार होता है. अजय जी का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा."

बता दें कि सरकार गठन के बाद लगातार छत्तीसगढ़ में भाजपा एक्टिव है. हर मुद्दे पर कांग्रेस को बीजेपी घेरने का काम कर रही है. साथ ही समय के साथ हर वादों को पूरा करने का दावा कर रही है.

आदिवासी सीएम साय के राज में छत्तीसगढ़ के वनों की बलि क्यों, कब होगी कार्रवाई
विष्णुदेव साय का किसानों को क्रिसमस गिफ्ट, बोनस से करेंगे मालामाल !
हैप्पी क्रिसमस पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को बधाई, प्रदेश की खुशहाली और शांति की कामना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.