ETV Bharat / state

धमतरी: ऐसा स्कूल जहां, दीवारों से भी मिलता है ज्ञान का डोज - छत्तीसगढ़

धमतरी की शासकीय कन्या शाला की दीवारों पर, बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के मकसद से रंग बिरंगी और ज्ञानवर्धक पेंटिग बनाई गई हैं, जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

आकर्षण का केन्द्र बनी ज्ञानवर्धक पेंटिग
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

धमतरी: सरकारी स्कूल का नाम आते ही मन मे एक तस्वीर नजर आती है टूटी-फूटी छप्पर, जर्जर बिल्डिंग और दीवारों का मटमैला रंग. अधिकतर स्कूलों की हालत कुछ ऐसी ही नजर आती है. परिजन अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में नहीं कराते हैं, लेकिन धमतरी के शासकीय कन्या शाला की तस्वीर बदली हैं, इस पहल को खासा सराहा जा रहा है.

बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए नए फार्मूले अपनाए जा रहे है. धमतरी के शासकीय कन्या स्कूल की दीवारों पर रंग बिरंगी और ज्ञानवर्धक पेंटिग बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही जीवन में अनुशरण करने योग्य नारों को दीवारों में लिखा गया है. जो देखते ही बन रहा है.चित्रकारी की वजह से पूरे स्कूल के माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.

धमतरी के शासकीय कन्या शाला की बदली तस्वीर

दीवारों पर उकेरी गई चित्रकारी

स्कूल की बाहरी दीवार पर कई तरह की चित्रकारी जैसे नर्स, शिक्षक और किताब पढ़ते हुए बच्चों के आकर्षक चित्र बनाए गए हैं. स्कूल की दीवारों में की गई चित्रकारी चर्चा का विषय बनी हुई है.

छात्रों में उत्साह का माहौल

यहां पढ़ाई करने वाले वाले छात्रों में उत्साह का माहौल है. छात्रों का कहना है कि स्कूल की दीवारों मे चित्रकारी होने से वे सकारात्मक महसूस कर रहे हैं. प्रेरणादायी तस्वीरों और ज्ञानवर्धक स्लोग्नों से उन्हें बहुत कुछ सीखने और समझने को भी मिल रहा है.

दशा बदलने रचनात्मकता जरूरी

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह की कलाकारी दीवारों पर की गई है. मौजूदा दौर में सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने के लिए रचनात्मकता जरूरी हैं.

धमतरी: सरकारी स्कूल का नाम आते ही मन मे एक तस्वीर नजर आती है टूटी-फूटी छप्पर, जर्जर बिल्डिंग और दीवारों का मटमैला रंग. अधिकतर स्कूलों की हालत कुछ ऐसी ही नजर आती है. परिजन अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में नहीं कराते हैं, लेकिन धमतरी के शासकीय कन्या शाला की तस्वीर बदली हैं, इस पहल को खासा सराहा जा रहा है.

बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए नए फार्मूले अपनाए जा रहे है. धमतरी के शासकीय कन्या स्कूल की दीवारों पर रंग बिरंगी और ज्ञानवर्धक पेंटिग बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही जीवन में अनुशरण करने योग्य नारों को दीवारों में लिखा गया है. जो देखते ही बन रहा है.चित्रकारी की वजह से पूरे स्कूल के माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.

धमतरी के शासकीय कन्या शाला की बदली तस्वीर

दीवारों पर उकेरी गई चित्रकारी

स्कूल की बाहरी दीवार पर कई तरह की चित्रकारी जैसे नर्स, शिक्षक और किताब पढ़ते हुए बच्चों के आकर्षक चित्र बनाए गए हैं. स्कूल की दीवारों में की गई चित्रकारी चर्चा का विषय बनी हुई है.

छात्रों में उत्साह का माहौल

यहां पढ़ाई करने वाले वाले छात्रों में उत्साह का माहौल है. छात्रों का कहना है कि स्कूल की दीवारों मे चित्रकारी होने से वे सकारात्मक महसूस कर रहे हैं. प्रेरणादायी तस्वीरों और ज्ञानवर्धक स्लोग्नों से उन्हें बहुत कुछ सीखने और समझने को भी मिल रहा है.

दशा बदलने रचनात्मकता जरूरी

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह की कलाकारी दीवारों पर की गई है. मौजूदा दौर में सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा बदलने के लिए रचनात्मकता जरूरी हैं.

Intro:बच्चो को स्कूल के प्रति आर्कशित करने के लिये नये नये फार्मूले अपनाये जा रहे है जिससे स्कूलो मे शत प्रतिशत बच्चो की उपस्थति दर्ज हो सके.धमतरी के शासकीय कन्या शाला मे स्कूल के दीवारो पर रंग बिरंगी और तरह तरह के ज्ञानवर्धक पेंटिग बनाई जा रही है.इसके साथ ही जीवन मे अनुशरण करने योग्य स्लोगन दीवारो मे लिखा जा रहा है जो देखते ही बन रहा है.अब चित्रकारी के वजह से पूरे स्कूल के माहौल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.

Body:सरकारी स्कूल का नाम आते ही मन मे एक ही तस्वीर नजर आती है टूटी फूटी छप्पर,जर्जर और दीवारे पर रंगे मटमैला दीवार.अधिकतर स्कूलो में कमोबेश यही तस्वीर आपको देखने को मिलेगी.जिससे बच्चे ऐसे पुराने और जर्जर स्कूल मे पढने से कतराते है.वही पालक भी अपने बच्चो का दाख़िला सर्व सुविधा और आकर्षक निजी स्कूलो मे कराना पंसद करते है.एक यह वजह भी है जिसके कारण लगातार सरकारी स्कूलो मे बच्चो की दर्ज संख्या कम हो रही है.

शहर के शासकीय कन्या शाला का कायाकल्प किया जा रहा है.इस स्कूल को आकर्षक बनाने के लिये यहां के दीवारो मे रंगरोगन के बाद आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है.स्कूल की बाहरी दीवार पर कई तरह की चित्रकारी जैसे नर्स, शिक्षक व किताबें पढ़ते हुए बच्चों का आकर्षक चित्र बनाए गए है.इस स्कूल के दीवारो मे किए गए चित्रकारी चर्चा का विषय बना हुआ है.स्कूल के सामने से गुजरने वाले हर शख्स एक बार रूक कर इस कलाकारी को निहारने से अपने आप को नही रोक पाता.कन्या शाला का कायाकल्प होने से यहा पढ़ने वाले छात्रो मे पहले की तुलना मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.छात्रो का कहना है कि स्कूल के दीवारो मे चित्रकारी होने से अब उनमें बदलाव आया है वही प्रेरणादायी तस्वीरे सहित ज्ञापवर्धक स्लोगनो से उन्हे काफी सीखने और समझने को भी मिल रहा है.स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि बच्चो को स्कूल के प्रति आकर्शत करने के लिये ही इस तरह की कलाकारी यंहा के दीवारो मे की गई है.

Conclusion:बहरहाल शहर के कन्या शाला मे छात्रो को स्कूल के प्रति आकर्षित करने के मकसद से बनाई गई पेटिंग की सराहना हो रही है ये मौजूदा दौर मे सरकारी स्कूलो की दशा और दिशा बदलने के लिए बेहद जरूरी भी है.

बाईट...छात्रा
बाईट...तामेश्वर ध्रुव,छात्र
बाईट...बी मैथ्यू,प्राचार्य शासकीय कन्या स्कूल धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.