धमतरी: मतदान को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार मतदान केद्रों का दौरा कर रहे हैं. मतदान में लोग बड़ी संख्या में शामिल हों इसकी कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को होने वाले पोलिंग से पहले जिला प्रशासन ने एक बार से पोलिंग टीम के साथ बैठक की और उनको दोबारा ट्रेनिंग भी दी. चुनाव आयोग की ओर से ये साफ किया गया है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा.
753 मतदान केंद्र बनाए गए: चुनाव आयोग ने ये तय किया है कि जिस जगह से मतदान दल को रवाना किया गया है. उसी जगह पर मतदान दल को वोटिंग खत्म कराकर लौटना है. जिले में इस बार 753 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के काम में इस बार 2868 पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है. जबकी चुनाव के काम के लिए आयोग ने 600 से ज्यादा कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. 5 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनको कि संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. जिले में जो इस बार मतदाता सूची निकाली गई है, उसमें कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता वोट करेंगे. महिला वोटरों की संख्या 3 लाख 6 हजार 551 है. पुरुष वोटरों की संख्या 3 लाख 15 हजार 430 है. थर्ड जेंडर के वोटर भी यहां 10 की संख्या में मौजूद हैं.
संगवारी बूथ होगा आकर्षण का केंद्र: महिला वोटरों की सुविधा के लिए इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन संगवारी मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाएं वोट डालेंगी. महिलाओं को लाइन में ज्यादा देर खड़ा नहीं रहने पड़े इसके लिए संगवारी बूथ भी बनाए गए हैं. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और अपने मत का अधिकार बताने के लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग की ओर से बैनर पोस्टरों के जरिए भी अपना मत डालने की लोगों से अपील की जा रही है.