ETV Bharat / state

VIDEO: धमतरी में CAF का जवान नदी में बहा, लोगों ने बचाई जान - छत्तीसगढ़ में नदियों का बहाव तेज

सीता नदी में बाढ़ की वजह से पुल के ऊपर से पानी बह रह है. नारायणपुर में पदस्थ CAF का जवान बाइक से उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान पुल के पास मौजूद लोगों ने जवान को बहने से बचा लिया.

caf-jawan-drifted-into-river
CAF का जवान नदी में बहा
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:46 PM IST

धमतरी: नारायणपुर में पदस्थ CAF के जवान को उफनती नदी में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया. दरअसल जवान पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और बाइक समेत नदी में बहने लगा, इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई है.

घटना का वीडियो

घटना जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र की है, जहां बीते दो दिनों में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी और नहरें उफान पर हैं. वहीं क्षेत्र में कई ऐसे पुल हैं, जिनके ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. सीता नदी पर बने पुल के ऊपर भी नदी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन लोग इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. जिस कारण प्रदेश में हादसे नहीं रुक रहे हैं.

बता दें कि ऐसे नदी-नालों पर बने पुल के पास प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाया है. इसके बाद भी लोग जान की परवाह किए बगैर जलमग्न पुल पार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने यहां पुल के पास मौजूदा वक्त में एक भी जवान को तैनात नहीं किया है, जिस कारण हादसे बढ़ भी रहे हैं. बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण करीब 12 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बाढ़-आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है, लेकिन यह तस्वीर प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.

पढ़ें: यूपी के लोग रास्ते का निर्माण कर अयोध्या जाने में कर रहे थे कार सेवकों की मदद

बढ़ रहे हादसे

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है. लोगों की लापरवाही के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. इस ओर एहतियात बरतने की जरूरत है. 5 अगस्त को कोरबा में उफनते नाले में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई है. धमतरी के साहनी खार एनिकट में एक युवक की लाश मिली थी. मछली पकड़ने के दौरान यह दुर्घटना हुई थी. महासमुंद के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बाघामुडा में बुधवार को दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं कोटा के ग्राम बरपाली में अरपा नदी में डूबने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी.

धमतरी: नारायणपुर में पदस्थ CAF के जवान को उफनती नदी में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया. दरअसल जवान पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और बाइक समेत नदी में बहने लगा, इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई है.

घटना का वीडियो

घटना जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र की है, जहां बीते दो दिनों में हुई जोरदार बारिश के बाद नदी और नहरें उफान पर हैं. वहीं क्षेत्र में कई ऐसे पुल हैं, जिनके ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. सीता नदी पर बने पुल के ऊपर भी नदी का बहाव तेज हो गया है, लेकिन लोग इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. जिस कारण प्रदेश में हादसे नहीं रुक रहे हैं.

बता दें कि ऐसे नदी-नालों पर बने पुल के पास प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाया है. इसके बाद भी लोग जान की परवाह किए बगैर जलमग्न पुल पार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने यहां पुल के पास मौजूदा वक्त में एक भी जवान को तैनात नहीं किया है, जिस कारण हादसे बढ़ भी रहे हैं. बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण करीब 12 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बाढ़-आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है, लेकिन यह तस्वीर प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है.

पढ़ें: यूपी के लोग रास्ते का निर्माण कर अयोध्या जाने में कर रहे थे कार सेवकों की मदद

बढ़ रहे हादसे

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है. लोगों की लापरवाही के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. इस ओर एहतियात बरतने की जरूरत है. 5 अगस्त को कोरबा में उफनते नाले में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई है. धमतरी के साहनी खार एनिकट में एक युवक की लाश मिली थी. मछली पकड़ने के दौरान यह दुर्घटना हुई थी. महासमुंद के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बाघामुडा में बुधवार को दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं कोटा के ग्राम बरपाली में अरपा नदी में डूबने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.