धमतरी: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शनकारियों ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न दिए जाने पर प्रदर्शन किया. शहर के मकई चौक पर नारेबाजी करते हुए छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर भाजपाइयों ने हाथ में टुकनी और तख्ता लेकर दुकानदारों से बेरोजगारों के लिए दान मांगा. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने बताया कि कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरा नहीं कर रही है. बेरोजगारी भत्ता न दिया जाना कहीं न कहीं युवाओं के साथ धोखा है. लोक पर्व छेरछेरा के दिन भाजयुमो के कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में यह प्रदर्शन हुआ. मौके पर भाजयुमो ने लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है.
यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने फेंका पर्चा, ग्रामीणों को इसाई धर्म छोड़ने की दी चेतावनी
बेरोजगारों को दें रोजगार
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि सही अर्थ में प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति का विकास करना चाहिये था. लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं हुआ. युवा वर्ग को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाकर रोजगार दिलाना होगा. साथ ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता अविलंब दिया जाए, तो सच्चे अर्थ में यह छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा होगी.