धमतरी: गौशाला मैदान में भाजयुमो कार्यकर्ता और भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का पुतला फूंका. कार्यकर्ता पुतला फूंकने से पहले गौशाला मौदान में जमा हुए थे. जहां पहले नुक्कड़ सभा किया गया. इसके बाद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का पुतला फूंका गया. इस दौरान पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान दिये थे. जिससे भाजयुमो कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ करने पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करवाने का आरोप लगाया था. टेकाम के इस आरोप से भाजयुमो और भाजपा के लोग नाराज बताये जा रहे हैं.
मामले को लेकर विधायक ने कहा कि एक प्रदेश के शिक्षा मंत्री के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ घटिया स्तर का बयान देना बेहद शर्मनाक है.