धमतरी: जिले में रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. खनिज विभाग की उदासीनता को लेकर बीजेपी सड़क पर उतर गई है. बीजेपी के कार्यकर्ता खनिज विभाग की लापरवाही के कारण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे. कलेक्टर से नहीं मिल पाने से कार्यकर्ता नाराज हो गए. कार्यालय के बाहर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें: धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 18 एकड़ की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया
बीजेपी कार्यकर्ता रेत अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर अड़ रहे. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य कार्यालय में नहीं थे. ऐसे में अपर कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर को वापस लौटा दिया. कहा कि हमें कलेक्टर से मिलना है. आप लोगों का यहां पर कोई काम नहीं है.
पढ़ें: धमतरी: शराब दुकान में लूट के आरोप में 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में आतंक और भय का राज
धमतरी बीजेपी जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा छत्तीसगढ़ अराजकता, भ्रष्टाचार, आतंक, भय का पर्याय बन चुकी है. अपनी बातों को रखने के लिए कलेक्टर से मिलना है. उसके लिए तक परेशानी होती है.
भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
शशि पवार ने कहा कि हम जिले में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत करने पहुंचे हैं. पहले की भांति कलेक्टर से मिलना एक अजूबा है. आज भी यही हुआ है. कलेक्टर ने उन्हें कल मिलने का आश्वासन दिया है. इससे नाराज होकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.