ETV Bharat / state

BJP ने बैंड बाजे के साथ निकली प्रदेश सरकार की शव यात्रा, कोतवाली के सामने जलाया पुतला

धमतरी में भी भाजयुमो ने बढ़ती नशा खोरी और अपराध को लेकर राज्य सरकार का पुतला जलाया. इस से पहले शहर में शव यात्रा निकाली गई और कोतवाली के सामने गांधी मैदान में मातम मनाया गया.

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:57 PM IST

Dhamtari News
धमतरी न्यूज

धमतरी: राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के नाम पर अक्सर राजनीतिक दल विरोधी नेताओं का पुतला दहन करते हैं. धमतरी में भी भाजयुमो ने बढ़ती नशा खोरी और अपराध को लेकर राज्य सरकार का पुतला जलाया. इस से पहले शहर में शव यात्रा (Funeral Procession) निकाली गई और कोतवाली के सामने गांधी मैदान में मातम मनाया गया.

कोतवाली के सामने जलाया पुतला

भाजयुमो ने पुतले को पहले से ही पेट्रोल से भीगोकर लाए थे और माचिस लगाते ही एक बोतल पेट्रोल और डाल दिया गया. पुतले की आग इतनी तेजी से भभकी की सभी फौरन पीछे भागे. इस बीच सबसे ज्यादा खतरा साड़ी पहने हुई महिला नेत्रियों को था. लेकिन इसे खुशकिस्मती ही समझीये कि कोई आग की चपेट में नही आया. जलते पुतले के साथ भाजयुमो नेताओ ने भी खतरनाक ढंग से झूमाझटकी की. इस तरह का खतरनाक खेल सामान्य प्रदर्शन को दुर्घटना में बदल सकता है.

धमतरी: राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के नाम पर अक्सर राजनीतिक दल विरोधी नेताओं का पुतला दहन करते हैं. धमतरी में भी भाजयुमो ने बढ़ती नशा खोरी और अपराध को लेकर राज्य सरकार का पुतला जलाया. इस से पहले शहर में शव यात्रा (Funeral Procession) निकाली गई और कोतवाली के सामने गांधी मैदान में मातम मनाया गया.

कोतवाली के सामने जलाया पुतला

भाजयुमो ने पुतले को पहले से ही पेट्रोल से भीगोकर लाए थे और माचिस लगाते ही एक बोतल पेट्रोल और डाल दिया गया. पुतले की आग इतनी तेजी से भभकी की सभी फौरन पीछे भागे. इस बीच सबसे ज्यादा खतरा साड़ी पहने हुई महिला नेत्रियों को था. लेकिन इसे खुशकिस्मती ही समझीये कि कोई आग की चपेट में नही आया. जलते पुतले के साथ भाजयुमो नेताओ ने भी खतरनाक ढंग से झूमाझटकी की. इस तरह का खतरनाक खेल सामान्य प्रदर्शन को दुर्घटना में बदल सकता है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.