धमतरी: सोमवार को लचर विद्युत व्यवस्था (Electricity problem in Dhamtari) को लेकर धमतरी भारतीय जनता पार्टी (BJP Dhamtari) ने प्रदर्शन किया. अर्जुनी स्थित कार्यपालन अभियंता कार्यालय (Executive Engineer Office Arjuni) का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने और अकारण बिजली कटौती का आरोप बीजेपी ने विभाग पर लगाया है. इस दौरान विधायक रंजना साहू (MLA Ranjana Sahu), बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित उपभोक्ता, पीड़ित किसान और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा संगठन के पदाधिकारी, क्षेत्र की विधायक, बड़ी संख्या में किसान, उपभोक्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता पैदल मार्च कर अर्जुनी स्थित विद्युत विभाग के डीई कार्यालय पहुंचे. बीजेपी ने कार्यालय का घेराव करते हुए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बोर्ड के डीई को बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के बर्ताव में कोई सुधार नहीं आया है.
अधिकारी से की शिकायत
विभाग के इस रवैये से लोगों में गुस्सा है. ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान हैं. कृषि कार्यों और छोटे उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आम लोगों से दुर्व्यवहार करने की शिकायतें भी मिल रही हैं. जब भी शिकायत दर्ज करने के लिए निर्धारित टेलीफोन नंबर पर कॉल करते हैं, अधिकतर समय वह व्यस्त रहता है. शिकायतों की समय पर सुनवाई भी नहीं हो पाती है.
खराब ट्रांसफॉर्मर की कई दिनों तक मरम्मत नहीं कराई जाती है. बारिश होने पर ग्रामीण इलाकों में कई दिनों तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है. अचानक बिजली कटौती की वजह से उद्योगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बिल के भुगतान में देरी होने पर विभाग की तरफ से धमकियां दी जाती है. कई बार कनेक्शन काट दिया जाता है.
जल्द निराकरण करने का मिला आश्वासन
इस संबंध में कार्यपालन यंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का यथासंभव और जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अधिकारी से निवेदन किया है कि किसानों सहित सभी उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें.