ETV Bharat / state

धमतरी की BJP महिला मोर्चा ने SP को सौंपी 5 हजार राखियां

धमतरी की BJP महिला मोर्चा ने संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी है. महिला मोर्चा ने धमतरी की एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को राखी सौंपी है. साथ ही एसपी को रक्षासूत्र और मिठाई भी खिलाई. एसपी ने भरोसा दिलाया कि आपके द्वारा दी गई राखी को जवानों तक पहुंचाएंगे.

bjp mahila morcha
बीजेपी महिला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:18 PM IST

धमतरी: संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों के लिए धमतरी महिला मोर्चा की टीम ने राखी भेजी है. महिला मोर्चा ने ये राखी जिले के एसपी को सौंपकर उन तमाम जवानों तक राखी पहुंचाने को कहा है. जिनकी कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी रह जाती हैं. इसके साथ ही महिला मोर्चा ने एसपी को भी रक्षासूत्र बांधा है.

बीजेपी महिला मोर्चा की नेक पहल


दरअसल, सीमा पर तैनात जवान राखी के अवसर पर घर नहीं आ पाते है और उनकी कलाई सूनी रह जाती है. इस कमी को दूर करने के लिये धमतरी की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 18 सालों से उन जवानों के लिये राखी भेज रही है. गुरुवार को जिले के नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने 5 हजार राखियां एसपी को दी. महिलाओं ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाई.

नक्सलगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट: गेंद और बल्ले के जरिए नक्सलियों के छक्के छुड़ाने की कोशिश

जवानों के लिए भेजी 5 हजार राखियां

वहीं जवानों के लिए भेजी जाने वाली राखियां दी. बीजेपी महिला मोर्चा का कहना है कि बीहड़ जंगलों में तैनात जवान कष्टों के बीच रहते हैं. फिर भी हमारी रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं. इसलिए महिला मोर्चा ने एसपी को 5 हजार राखियां दी हैं ताकि उन्हें रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की कमी महसूस न हो.

बहरहाल, भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बड़ी संख्या में एसपी के पास पहुंच कर जवानों के लिये राखी सौंपी है. साथ ही महिलाओं ने जवानों की सुरक्षा के लिये भगवान से सलामती भी मांगी. एसपी ने सभी राखियों को सही सलामत जवानों के पास भेजने का भरोसा दिलाया है.

धमतरी: संवेदनशील इलाकों में तैनात जवानों के लिए धमतरी महिला मोर्चा की टीम ने राखी भेजी है. महिला मोर्चा ने ये राखी जिले के एसपी को सौंपकर उन तमाम जवानों तक राखी पहुंचाने को कहा है. जिनकी कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी रह जाती हैं. इसके साथ ही महिला मोर्चा ने एसपी को भी रक्षासूत्र बांधा है.

बीजेपी महिला मोर्चा की नेक पहल


दरअसल, सीमा पर तैनात जवान राखी के अवसर पर घर नहीं आ पाते है और उनकी कलाई सूनी रह जाती है. इस कमी को दूर करने के लिये धमतरी की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बीते 18 सालों से उन जवानों के लिये राखी भेज रही है. गुरुवार को जिले के नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने 5 हजार राखियां एसपी को दी. महिलाओं ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाई.

नक्सलगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट: गेंद और बल्ले के जरिए नक्सलियों के छक्के छुड़ाने की कोशिश

जवानों के लिए भेजी 5 हजार राखियां

वहीं जवानों के लिए भेजी जाने वाली राखियां दी. बीजेपी महिला मोर्चा का कहना है कि बीहड़ जंगलों में तैनात जवान कष्टों के बीच रहते हैं. फिर भी हमारी रक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं. इसलिए महिला मोर्चा ने एसपी को 5 हजार राखियां दी हैं ताकि उन्हें रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की कमी महसूस न हो.

बहरहाल, भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं बड़ी संख्या में एसपी के पास पहुंच कर जवानों के लिये राखी सौंपी है. साथ ही महिलाओं ने जवानों की सुरक्षा के लिये भगवान से सलामती भी मांगी. एसपी ने सभी राखियों को सही सलामत जवानों के पास भेजने का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.