धमतरी/रायपुर: मंगलवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ में आदोलन किया. सीएम भूपेश पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका. धमतरी के मकई चौक पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के साथ पुतला को लेकर जमकर झूमा झटकी देखने को मिली. इस झूमाझटकी में दो महिला आरक्षकों को चोटें भी आई हैं.
धमतरी में शराब दुकान को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी ने महिलाओं के अपमान का लगाया आरोप: सीएम भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल एक युवती को जोर से यह कहते दिख रहे हैं कि नेतागिरी न करो. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी की महिला कार्यकर्ता गुस्से में है. उन्होंने सड़क पर जुटकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. धमतरी के अलावा सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दंतेवाड़ा, रायपुर और दूसरे जिलों में भी बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
धमतरी: किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली
रायपुर में भी सीएम बघेल के खिलाफ प्रदर्शन: रायपुर में भी सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा " जब वे कबूल कर रहे हैं कि एक दुखी लड़की को उन्हें अपनी पीड़ा बताते समय नहीं डांटना चाहिए था. तो वे उनकी बदतमीजी सबके सामने लाने को साजिश कैसे बता सकते हैं. यह कोई साजिश नहीं है. एक दुखियारी बेटी के प्रति मुख्यमंत्री के दुर्व्यवहार और महिलाओं के अपमान का कड़वा सच है". बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम बघेल से माफी की मांग की है. शालिनी राजपूत ने कहा है कि बीजेपी मातृ शक्ति का अपमान नहीं सह सकती. बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर भी बघेल सरकार को घेरा है. बीजेपी महिला मोर्चा ने सीएम बघेल से माफी की मांग की है.