धमतरी : निगम प्रशासन को जगाने के लिए सोमवार को भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. नगर निगम दफ्तर के सामने बैठकर सभी भाजपा पार्षदों ने विरोध स्वरूप नगाड़ा बजाया.
पढ़ें : रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद ASI निलंबित
विपक्ष ने लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा का कहना है कि, 'नगर निगम में 1 साल हो गए. लेकिन सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं की गई. भाजपा पार्षद दोस्ताना व्यवहार करना चाहते हैं. वे सरकार के पास उनके साथ भी जाने को तैयार हैं. शहर में विकास होना चाहिए. जनता को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए'.
इस पूरे मामले में नगर-निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा का कहना है कि कर्मचारियों का दिसंबर का भुगतान जनवरी में कर दिया गया है. किसी प्रकार का भुगतान लंबित नहीं है. जनवरी का जो भी भुगतान होगा उसे कर दिया जाएगा. वहीं सामान्य सभा मामले में आयुक्त का कहना है कि अभी बजट तैयार किया जा रहा है. बजट का अनुमोदन होता है. वह सामान्य सभा की बैठक में होता है. बजट बनाने का कार्य जैसे ही पूरा होगा, एमआईसी से अनुमोदन के बाद उसको सामान्य सभा में रखा जाएगा. शहर की साफ सफाई का काम भी चल रहा है.