धमतरी: धारा 370 और 35A के रद्द करने के फैसले को लेकर बीजेपी ने जनजागरण अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले के प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाभचंद बाफना ने इसके लिए बीजेपी कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं कांग्रेस ने जनजागरण अभियान के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
कश्मीर को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस: बीजेपी
केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कश्मीर से धारा 370 और 35A को खत्म कर दिया है. इसके बाद से कश्मीर के हालात को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कश्मीर को लेकर भ्रांति फैला रही है. लिहाजा बीजेपी इस मुददे पर जनजागरण अभियान करने जा रही है और इस फैसले के फायदे जनता को बताएगी.
भारत का हिस्सा होते हुए भी अलग था कश्मीर: बीजेपी
भाजपा नेताओं का कहना है कि सालों से कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने की मांग पूरे देश में हो रही थी. भाजपा का कहना है कि पहले भारत का हिस्सा होते हुए भी कश्मीर में अलग संविधान और झंडा चलता था. ऐसे में धारा 370 हटाने के बाद देश के लोगों मे काफी खुशी का माहौल है.
कांग्रेस ने अभियान को रणनीति करार दिया: बीजेपी
इधर कांग्रेस ने बीजेपी के जनजागरण अभियान को असल मुददों से जनता को भटकाने की कोशिश बताते हुए 4 राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे बीजेपी की रणनीति करार दिया है.