ETV Bharat / state

VIDEO: उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार, दरवाजे से झूल रहे थे बच्चे - बच्चों के जान से भी खेल

एक निजी स्कूल की वैन उफनती नदी को पार कर रही है. ये पुल कर्णेश्वर धाम के महानदी संगम पर है. स्कूली वैन में बच्चे भी बैठे हैं, जो दरवाजे से झूलकर पानी को छूने की खतरनाक कोशिश कर रहे हैं.

उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 7:40 PM IST

धमतरी: 'पुल के ऊपर पानी होने पर पार न करें', ये चेतावनी लगभग हर छोटे पुल पर लगी दिख जाएगी, लेकिन लोग हैं कि अक्सर अपनी और दूसरों की जान पर खेलने को अमादा रहते हैं. ऐसा ही एक वाक्या धमतरी के सिहावा में दिखा है, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं, इन तस्वीरों को देखकर सांसें थम सी जाती हैं.

उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार

पढ़ें : VIDEO: पानी के तेज बहाव से सीतानदी में पलटा ट्रक

नगर के एक निजी स्कूल की वैन उफनती नदी को पार कर रही है. ये पुल कर्णेश्वर धाम के महानदी संगम पर है. स्कूली वैन में बच्चे भी बैठे हैं, जो दरवाजे से झूलकर पानी को छूने की खतरनाक कोशिश कर रहे हैं. इन बच्चों को रोका नहीं जा रहा है. वैन का ड्राइवर अपने साथ-साथ बच्चों के जान से भी खेल रहा है.

जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि लापरवाही की पूरी पराकाष्ठा है, क्योंकि जरा सी चूक हुई होती, तो खतरे का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं, लेकिन शायद इस ड्राइवर की नजर में किसी की जान की कोई कीमत नहीं है. इस घटना के सामने आने के बाद बच्चों के पालकों में नाराजगी है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कह रहा है और जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.

धमतरी: 'पुल के ऊपर पानी होने पर पार न करें', ये चेतावनी लगभग हर छोटे पुल पर लगी दिख जाएगी, लेकिन लोग हैं कि अक्सर अपनी और दूसरों की जान पर खेलने को अमादा रहते हैं. ऐसा ही एक वाक्या धमतरी के सिहावा में दिखा है, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं, इन तस्वीरों को देखकर सांसें थम सी जाती हैं.

उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार

पढ़ें : VIDEO: पानी के तेज बहाव से सीतानदी में पलटा ट्रक

नगर के एक निजी स्कूल की वैन उफनती नदी को पार कर रही है. ये पुल कर्णेश्वर धाम के महानदी संगम पर है. स्कूली वैन में बच्चे भी बैठे हैं, जो दरवाजे से झूलकर पानी को छूने की खतरनाक कोशिश कर रहे हैं. इन बच्चों को रोका नहीं जा रहा है. वैन का ड्राइवर अपने साथ-साथ बच्चों के जान से भी खेल रहा है.

जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि लापरवाही की पूरी पराकाष्ठा है, क्योंकि जरा सी चूक हुई होती, तो खतरे का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं, लेकिन शायद इस ड्राइवर की नजर में किसी की जान की कोई कीमत नहीं है. इस घटना के सामने आने के बाद बच्चों के पालकों में नाराजगी है. वहीं स्कूल प्रबंधन भी ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कह रहा है और जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.

Intro:स्लग...ड्राइवर की लापरवाही
एंकर...पुल के ऊपर पानी होने पर पार न करें... ये चेतावनी लगभग हर छोटे पुल पर लगी होती है... लेकिन लोग हैं के अक्सर अपनी और दूसरों की जान पर खेलने को आमादा रहते है... धमतरी के सिहावा में ऐसा ही एक वाकया कैमरे में कैद हो गया... जिसे देखकर सांसे रुक सी जाती हैं... नगरी के निजी स्कूल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का एक वेन... उफनती नदी को पार कर रहा है... ये पुल कर्णेश्वर धाम के महानदी संगम पर है... स्कूल वेन में बच्चे भी है... जो दरवाजे से झूल कर... पानी को छूने की खतरनाक कोशिश कर रहे है... इन बच्चों को रोका नही जा रहा है... वेन का ड्राइवर अपने साथ बच्चों कर जान से भी खेल रहा है... ये लापरवाही की पराकाष्ठा है... क्योकि जरा सी चूक हुई नही की ऐसी क्षति होगी जिसकी कभी भरपाई नही हो सकती... लेकिन शायद इस वेन के ड्राइवर के लिए किसी की जान की कोई कीमत नही है.... इस घटना के सामने आने के बाद... बच्चों के पालको मे नाराज़गी है... स्कूल का प्रबंधन भी ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कर रहा है और जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है....


बाइट-1 कौशल गंजिर, पालक

बाइट- के एस आदिल,स्कूल संचालक

बाइट-3 रजत बंसल, कलेक्टरBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.