ETV Bharat / state

धमतरी में भाजयुमो ने नक्सलवाद का फूंका पुतला - धमतरी में पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव मुखबिरी के शक में युवक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो (BJYM-Bharatiya Janata Yuva Morcha ) कार्यकर्ताओं ने नक्सलवाद (naxalism) का पुतला (effigy of naxalism burnt) फूंका.

effigy of naxalism burnt in dhamtari
धमतरी में भाजयुमो ने नक्सलवाद का फूंका पुतला
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:08 PM IST

धमतरी: नक्सली हिंसा से आक्रोशित भाजयुमो ने शुक्रवार को गांधी मैदान में नक्सलवाद का पुतला फूंका. धमतरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी (Dhamri BJYM District President Vijay Motwani) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान अखिलेश सोनकर, पार्षद मिथिलेश सिन्हा, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, नितिन प्रजापति सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

धमतरी में भाजयुमो ने नक्सलवाद का फूंका पुतला

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में पिछले एक महीने में पांच निर्देश लोगों को नक्सलियों ने मार दिया. निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करते हुए अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिया कि वे अमन चैन शांति के पक्षधर नहीं हैं. समाज के वातावरण में हिंसा का बीज बो कर अशांति और अराजकता पैदा करना चाहते हैं. नक्सली राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं.
Dhamtari Crime News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

नक्सलवाद राज्य के लिए कलंक

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि नक्सलवाद राज्य के समक्ष एक कलंक हो गया है. जिस को मिटाना अब अति आवश्यक है. बस्तर की सुनहरी वादियों में दहशतगर्दी का वातावरण पैदा करने वाले नक्सलवादियों के लिए अब सामाजिक रूप से समग्र आंदोलन की अति आवश्यकता है. यही इसके खात्मे का एक महत्वपूर्ण रास्ता और आधार बनेगा. शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि समाज से अलग हुए ऐसे युवाओं को समाज की धारा में फिर से लाकर नक्सलवादियों के विरुद्ध खड़ा किया जाए. नक्सलवाद का खात्मा के लिए हथियार के रूप में काम आ सकता है.

जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पूरी तरह से ऐसा लगता है जैसे मानो नक्सलियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. इस प्रकार की निर्मम हत्या शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में अशोभनीय है. युवा मोर्चा इस प्रकार के कृत्य का पूरी तरह से विरोध करती है.

जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

नक्सली पांच लोगों की कर चुके हैं हत्या

नक्सली जिले में मुखबिरी के शक में पिछले डेढ़ महीने में पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं. 16 जून की हुई हत्या से पहले नक्सली नक्सली 4 लोगों की हत्या कर चुके हैं. सभी हत्याओं के पीछे यही वजह बताई गई है. 16 फरवरी 2021 को ही नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में घोरागांव निवासी अमरदीप मरकाम और 10 मार्च को गादुलबहरा निवासी प्रहलाद नेताम की हत्या कर दी थी. ग्राम गादुलबहरा निवासी प्रहलाद मरकाम अपने पिता की मौत की सूचना मिलने पर गांव पहुंचा था. 4 नवम्बर 2020 को नक्सलियों ने करही पंचायत के सरपंच पति का भी गला रेत कर हत्या कर दी थी.

दंंतेवाड़ा में जन अदालत लगाने के फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने एक इनामी समेत 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

धमतरी: नक्सली हिंसा से आक्रोशित भाजयुमो ने शुक्रवार को गांधी मैदान में नक्सलवाद का पुतला फूंका. धमतरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी (Dhamri BJYM District President Vijay Motwani) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान अखिलेश सोनकर, पार्षद मिथिलेश सिन्हा, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, नितिन प्रजापति सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

धमतरी में भाजयुमो ने नक्सलवाद का फूंका पुतला

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में पिछले एक महीने में पांच निर्देश लोगों को नक्सलियों ने मार दिया. निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करते हुए अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिया कि वे अमन चैन शांति के पक्षधर नहीं हैं. समाज के वातावरण में हिंसा का बीज बो कर अशांति और अराजकता पैदा करना चाहते हैं. नक्सली राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं.
Dhamtari Crime News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

नक्सलवाद राज्य के लिए कलंक

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि नक्सलवाद राज्य के समक्ष एक कलंक हो गया है. जिस को मिटाना अब अति आवश्यक है. बस्तर की सुनहरी वादियों में दहशतगर्दी का वातावरण पैदा करने वाले नक्सलवादियों के लिए अब सामाजिक रूप से समग्र आंदोलन की अति आवश्यकता है. यही इसके खात्मे का एक महत्वपूर्ण रास्ता और आधार बनेगा. शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि समाज से अलग हुए ऐसे युवाओं को समाज की धारा में फिर से लाकर नक्सलवादियों के विरुद्ध खड़ा किया जाए. नक्सलवाद का खात्मा के लिए हथियार के रूप में काम आ सकता है.

जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पूरी तरह से ऐसा लगता है जैसे मानो नक्सलियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. इस प्रकार की निर्मम हत्या शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में अशोभनीय है. युवा मोर्चा इस प्रकार के कृत्य का पूरी तरह से विरोध करती है.

जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

नक्सली पांच लोगों की कर चुके हैं हत्या

नक्सली जिले में मुखबिरी के शक में पिछले डेढ़ महीने में पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं. 16 जून की हुई हत्या से पहले नक्सली नक्सली 4 लोगों की हत्या कर चुके हैं. सभी हत्याओं के पीछे यही वजह बताई गई है. 16 फरवरी 2021 को ही नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में घोरागांव निवासी अमरदीप मरकाम और 10 मार्च को गादुलबहरा निवासी प्रहलाद नेताम की हत्या कर दी थी. ग्राम गादुलबहरा निवासी प्रहलाद मरकाम अपने पिता की मौत की सूचना मिलने पर गांव पहुंचा था. 4 नवम्बर 2020 को नक्सलियों ने करही पंचायत के सरपंच पति का भी गला रेत कर हत्या कर दी थी.

दंंतेवाड़ा में जन अदालत लगाने के फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने एक इनामी समेत 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.