धमतरी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा' की शुरुआत की गई थी. ये यात्रा शुक्रवार कोे धमतरी जिले के मेघा गांव पहुंची. ये यात्रा रायपुर से निकाली गई है. जो धमतरी के राष्ट्रीय गौरव ग्राम दुगली पहुंचेगी. यहां इस यात्रा का होगा समापन होगा.
इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के 25 से ज्यादा सदस्य शामिल है.जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विचारों और सिंद्धातों को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं.
राजीव गांधी का धमतरी के दुगली से था खास नाता
बता दें कि 14 जुलाई 1985 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी दुगली गांव पहुंचे थे. यहां वह कमार जनजाति की जीवन शैली को देखने आए थे. उनके साथ सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. यहां उन्होने रात्रि विश्राम भी किया था.
राजीव ग्राम के नाम से पहचाना जाता है दुगली गांव
दुगली गांव को राजीव गांधी ने गोद लिया था. इसके बाद से दुगली गांव को राजीव ग्राम के नाम से पहचाना जाने लगा.