धमतरी: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले की सभी राशन दुकानों में राशन का वितरण किया जा रहा है. इस बीच सबसे बड़ी चुनौती दुकानों में हितग्राहियों की भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है. हालांकि, अधिकांश दुकानों में हितग्राही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन में किसी भी परिवार को राशन की कमी न हो इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी राशन दुकानों में राशन का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. हितग्राही राशन खरीदने के दौरान अपने हाथों को सैनेटाइज भी कर रहे हैं.
इसके अलावा तकरीबन सभी सरकारी दुकानों के बाहर गोला बनाकर लाभार्थियों को खड़ा कराया जा रहा है. साथ ही दुकानों के बाहर भीड़ न हो इसके लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि शारीरिक दूरी रखते हुए वितरण सुनिश्चित कराया जाए. इससे लोगों के पास राशन भी पहुंच जाएगा और कोरोना वायरस का संक्रमण भी नहीं बढ़ेगा.