धमतरी: कुरुद तहसील के बंधन बैंक में कार्यरत कर्मचारी मनहरण दास कोरबा के पाली से सोमवार को दोपहर वापस अपने गृह नगर लौट आया. जिसकी खबर लगते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. आनन-फानन में प्रशासनिक अमला बैंक कर्मी के निवास पर पहुंचा और उसकी जांच कराकर जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं बैंककर्मी के साथियों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है.
ट्रैविल इनफॉर्मेशन छुपाने की वजह से मनहरण दास के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.बता दें बैंककर्मी मनहरण दास कोरबा जिले के पाली कस्बे में था और बिना बताए ही 7 अप्रैल को कुरुद वापस लौट आया था. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.