ETV Bharat / state

Dhamtari Crime News: धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - हीराधर साहू

Assistant Professor Murder in Dhamtari धमतरी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मगरलोड पुलिस ने धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पैसे की वजह से यह हत्या हुई है. पुलिस ने इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है Dhamtari Crime News.

Dhamtari Crime News
धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 8:31 PM IST

धमतरी: धमतरी की मगरलोड पुलिस ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर के मर्डर का खुलासा किया (Assistant Professor Murder in Dhamtari ) है. नशे के लिए हत्या की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक नशे के लिए पैसा नहीं होने पर लूटपाट कर आरोपियों ने सहायक प्रोफेसर को मौत के घाट उतार दिया (Dhamtari Crime News). पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की वजह से उन्होंने इस मर्डर को अंजाम दिया है (Dhamtari Hiradhar Sahu Murder Case).

धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या

लूटपाट के बाद मर्डर कर लाश को पुल से नीचे फेंका: पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक आरोपियों ने पहले पैसे के लिए सहायक प्राध्यापक से लूटपाट की. फिर पकड़े जाने के डर से लाश को पुल के नीचे फेंक दिया. सभी आरोपी मगरलोड के मेघा इलाके के रहने वाले हैं.

16 सितंबर को मिली थी लाश: 16 सितंबर शुक्रवार की सुबह पुलिस को मगरलोड और मेघा के बीच मोहदी मार्ग के पास पुल के नीचे एक लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक यह लाश लुगे निवासी नगरी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर हीराधर साहू की थी.घटना स्थल पर बाइक और हेलमेट भी मिला. सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची और हत्या की आशंका के साथ जांच कर रही थी.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस जांच में पता चला कि गुरुवार को मृतक हीराधर साहू कॉलेज से आने के बाद मेघा गया था और रात्रि 8.30 बजे मेघा के लोगों के साथ देखा गया था. पुलिस ने उन संदिग्ध लोगों से बारीकी से पूछताछ की. जो उस रात मृतक के साथ देखे गये थे. पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया. पुलिस टीम ने कॉलेज प्राध्यापक की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पकड़े गए आरोपियों में रामचन्द्र भारती उम्र 20 वर्ष, गिरेश निषाद उम्र 18 वर्ष, चिरौंजी पटेल उम्र 27 वर्ष है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.

ये भी पढ़ें: धमतरी में पकड़ाया 8 लाख का गांजा, ओडिशा से माल लेकर यूपी जा रहे थे 3 तस्कर

शराब और गांजा पीने के लिए किया मर्डर: पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस बात का भी पता चला कि रामचंद्र भारती,गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल और नाबालिग आरोपी नशे के आदी थे. शराब और गांजा पीने के लिए पैसा नहीं था तो चारों ने मिलकर सुनसान जगह में हीराधर साहू को लूटने की योजना बनाई.

रामचंद्र भारती ने बनाया था मर्डर का प्लान: मुख्य आरोपी रामचंद्र भारती को पता था कि हीराधर साहू किस समय घर जाता है. सुनियोजित ढंग से आरोपी रामचंद्र भारती, हीराधर साहू से लिफ्ट मांगकर करेली छोटी के तरफ आ रहा था. योजनानुसार बाकी दोस्त गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल और नाबालिग पहले से पुल के पास इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मोटरसाइकिल से हीराधर साहू पुल के पास पहुंचा. आरोपियों ने प्राध्यापक से मारपीट की, उसके जेब मे रखे मोबाइल और पर्स को छीन लिया. प्राध्यापक द्वारा पहचाने जाने की डर से रामचन्द्र भारती ने जान से मारने की नीयत से प्राध्यापक को पुल के नीचे फेंक दिया और सिर में पत्थर से वार कर उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपियों से कई सामान जब्त किए हैं. जिसमें लूटा हुआ माल भी शामिल है.

धमतरी: धमतरी की मगरलोड पुलिस ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर के मर्डर का खुलासा किया (Assistant Professor Murder in Dhamtari ) है. नशे के लिए हत्या की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक नशे के लिए पैसा नहीं होने पर लूटपाट कर आरोपियों ने सहायक प्रोफेसर को मौत के घाट उतार दिया (Dhamtari Crime News). पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की वजह से उन्होंने इस मर्डर को अंजाम दिया है (Dhamtari Hiradhar Sahu Murder Case).

धमतरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या

लूटपाट के बाद मर्डर कर लाश को पुल से नीचे फेंका: पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक आरोपियों ने पहले पैसे के लिए सहायक प्राध्यापक से लूटपाट की. फिर पकड़े जाने के डर से लाश को पुल के नीचे फेंक दिया. सभी आरोपी मगरलोड के मेघा इलाके के रहने वाले हैं.

16 सितंबर को मिली थी लाश: 16 सितंबर शुक्रवार की सुबह पुलिस को मगरलोड और मेघा के बीच मोहदी मार्ग के पास पुल के नीचे एक लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक यह लाश लुगे निवासी नगरी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर हीराधर साहू की थी.घटना स्थल पर बाइक और हेलमेट भी मिला. सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची और हत्या की आशंका के साथ जांच कर रही थी.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस जांच में पता चला कि गुरुवार को मृतक हीराधर साहू कॉलेज से आने के बाद मेघा गया था और रात्रि 8.30 बजे मेघा के लोगों के साथ देखा गया था. पुलिस ने उन संदिग्ध लोगों से बारीकी से पूछताछ की. जो उस रात मृतक के साथ देखे गये थे. पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया. पुलिस टीम ने कॉलेज प्राध्यापक की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पकड़े गए आरोपियों में रामचन्द्र भारती उम्र 20 वर्ष, गिरेश निषाद उम्र 18 वर्ष, चिरौंजी पटेल उम्र 27 वर्ष है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.

ये भी पढ़ें: धमतरी में पकड़ाया 8 लाख का गांजा, ओडिशा से माल लेकर यूपी जा रहे थे 3 तस्कर

शराब और गांजा पीने के लिए किया मर्डर: पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस बात का भी पता चला कि रामचंद्र भारती,गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल और नाबालिग आरोपी नशे के आदी थे. शराब और गांजा पीने के लिए पैसा नहीं था तो चारों ने मिलकर सुनसान जगह में हीराधर साहू को लूटने की योजना बनाई.

रामचंद्र भारती ने बनाया था मर्डर का प्लान: मुख्य आरोपी रामचंद्र भारती को पता था कि हीराधर साहू किस समय घर जाता है. सुनियोजित ढंग से आरोपी रामचंद्र भारती, हीराधर साहू से लिफ्ट मांगकर करेली छोटी के तरफ आ रहा था. योजनानुसार बाकी दोस्त गिरेश निषाद, चिरौंजी पटेल और नाबालिग पहले से पुल के पास इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मोटरसाइकिल से हीराधर साहू पुल के पास पहुंचा. आरोपियों ने प्राध्यापक से मारपीट की, उसके जेब मे रखे मोबाइल और पर्स को छीन लिया. प्राध्यापक द्वारा पहचाने जाने की डर से रामचन्द्र भारती ने जान से मारने की नीयत से प्राध्यापक को पुल के नीचे फेंक दिया और सिर में पत्थर से वार कर उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपियों से कई सामान जब्त किए हैं. जिसमें लूटा हुआ माल भी शामिल है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.