ETV Bharat / state

शादी की शहनाई में चुनावी बिगुल, विवाह कार्ड में लिखा- न जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे - cg news

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील करते हुए स्लोगन छपवाया है. इसमें लिखा है कि न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान.

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील की
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:22 PM IST

धमतरी: विवाह में शादी कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि शादी का कार्ड सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. धमतरी का एक परिवार ऐसा भी है जो कार्ड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रंग और डिजाइन के माध्यम से नहीं बल्कि लोगों से मतदान करने की अपील कर लोगों के बीच आकर्षक केंद्र बने हुए हैं.

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील की

धमतरी के देवांगन परिवार चुनाव को ध्यान में रखते हुए शादी का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि 23 अप्रैल को भागवत देवांगन के पुत्र अजय देवांगन का विवाह है. अपने शादी के लिए अजय ने जो कार्ड छपवाया है, उसमें उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए स्लोगन छपवाया है. इसमें लिखा है कि न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान. यही वजह है कि ये शादी का कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है.

दूल्हे के पिता और भाई ने चुनाव को देखते हुए महमानों को बड़ी नेक सलाह दी है और शादी के साथ-साथ चुनाव पर भी ध्यान देने की अपील की गई है.

धमतरी: विवाह में शादी कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, ताकि शादी का कार्ड सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. धमतरी का एक परिवार ऐसा भी है जो कार्ड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रंग और डिजाइन के माध्यम से नहीं बल्कि लोगों से मतदान करने की अपील कर लोगों के बीच आकर्षक केंद्र बने हुए हैं.

अजय ने शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील की

धमतरी के देवांगन परिवार चुनाव को ध्यान में रखते हुए शादी का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि 23 अप्रैल को भागवत देवांगन के पुत्र अजय देवांगन का विवाह है. अपने शादी के लिए अजय ने जो कार्ड छपवाया है, उसमें उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए स्लोगन छपवाया है. इसमें लिखा है कि न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान. यही वजह है कि ये शादी का कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है.

दूल्हे के पिता और भाई ने चुनाव को देखते हुए महमानों को बड़ी नेक सलाह दी है और शादी के साथ-साथ चुनाव पर भी ध्यान देने की अपील की गई है.

Intro:विवाह में षादी कार्ड का अहम योगदान होता है.और इसे आकर्शक बनाने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है.लोग चाहते है कि उसका षादी का कार्ड सबसे अलग और खुबसुरत दिखे.वही धमतरी में ऐसा मामला आया जो बिल्कुल अलग है.बता दे कि धमतरी के रहने वाले भागवत देवांगन के पुत्र अजय देवांगन का विवाह 23 अप्रैल को होना हैं.जहां पिता ने अपने बेटे की षादी के कार्ड पर कुछ ऐसा लिखवा दिया जो सुर्खियो में है.उन्होने कार्ड पर एक स्लोगन छपवाया है.जिस पर लिखा है न जाति पे,न धर्म पे,बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान.यही वजह है ये शादी का कार्ड इन दिनो सुर्खियो में है.Body:दरअसल षादी कार्ड से ही लोगो को किसी की षादी के बारे में पता चलता है.और षादी के कार्ड से तारीफ भी मिलती है.लेकिन धमतरी में एैसा मामला आया जो बिल्कुल अलग है.बता दे कि धमतरी के रहने वाले भागवत देवांगन के पुत्र अजय देवांगन का विवाह 23 अप्रैल को होना हैं.जहां पिता ने अपने बेटे की षादी कार्ड पर कुछ एैसा लिखवा दिया जो सुर्खियो में है.दुल्हे के पिता और भाई ने चुनाव को देखते हुए महमानो को बड़ी नेक सलाह दी है.और षादी के साथ साथ चुनाव में ध्यान देने की अपील की गई है.उन्होने कार्ड पर एक स्लोगन छपवाया है.जिस पर लिखा है न जाति पे,न धर्म पे,बटन दबेगा कर्म पे, आओ सब मिलकर करें मतदान.इस वजह से इन दिनो सुर्खियो में है.बता दे कि धमतरी षहर के जालमपुर वार्ड में रहने वाले भागवत देवांगन ने अपने छोटे बेटे का षादी कार्ड में ये अनोखा पहल किया है.वही दुल्हे के भाई ने बताया कि इस बार अच्छी सरकार बनाने के लिए वोट करना जरुरी है और सभी मतदान करे जिससे बढ़िया सरकार बन सके और हर व्यक्ति मतदान करे यही वजह है शादी के कार्ड में ये स्लोगन लिखवाया है.


बाइट.विजय देवांगन,दूल्हे का भाई
बाईट.अजय देवांगन,दूल्हा

रामेश्वर मरकाम धमतरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.